बेंगलुरु, बेंगलुरु पुलिस ने खुदकुशी करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी, उसकी सास और साले को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार को बताया कि अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्राम से और निकिता की मां निशा सिंघानिया और उसके भाई अनुराग सिंघानिया को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया.
कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को शनिवार सुबह गिरफ्तार कर बेंगलुरु लाया गया और स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सुभाष (34) का शव 9 दिसंबर को दक्षिण-पूर्व बेंगलुरु के मुन्नेकोलालु में उसके घर पर फंदे से लटका मिला था.
सुभाष ने सुसाइड नोट में लगाया था उत्पीड़न का आरोप
सुभाष ने खुदकुशी से पहले वीडियो बनाया था और सुसाइड नोट भी छोड़ा था. जिसमें आरोप लगाया था कि उससे अलग रह रही उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने झूठे मामलों में फंसाकर और लगातार उत्पीड़न कर उसे खुदकुशी के लिए मजबूर किया. मराठाहल्ली पुलिस ने खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया और निकिता और 2 अन्य को गिरफ्तार किया है.