Tuesday, May 20, 2025
HomePush NotificationTrain Derail Attempt In Up: यूपी के हरदोई में राजधानी एक्सप्रेस समेत...

Train Derail Attempt In Up: यूपी के हरदोई में राजधानी एक्सप्रेस समेत 2 ट्रेनों को पटरी से उतारने की कोशिश नाकाम, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

UP Train Derail Attempt: उत्तर प्रदेश के हरदोई में राजधानी एक्सप्रेस और काठगोदाम एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश नाकाम रही। अज्ञात बदमाशों ने पटरियों पर बाधा डाली, लेकिन लोको पायलटों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।

Train Derail Attempt In Up: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लोको पायलटों की सतर्कता के कारण राजधानी एक्सप्रेस समेत 2 ट्रेनों को पटरी से उतारने की कोशिश नाकाम कर दी गई. पुलिस ने दावा किया कि सोमवार शाम को अज्ञात बदमाशों ने दलेलनगर और उमरताली स्टेशनों के बीच पटरी पर अर्थिंग वायर का इस्तेमाल कर लकड़ी का गुटखा बांध दिया.

राजधानी, काठगोदाम एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश

पुलिस ने बताया कि दिल्ली से असम के डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस (20504) के लोको पायलट ने अवरोध को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाया. लोको पायलट ने अवरोध को हटाया और रेलवे अधिकारियों को सूचित किया. राजधानी एक्सप्रेस के बाद काठगोदाम एक्सप्रेस (15044) को पटरी से उतारने की दूसरी कोशिश की गई. पुलिस ने बताया कि लोको पायलट की सजगता के कारण घटना टल गई और कोई अनहोनी नहीं हो पाई.

RPF ने मामले की जांच की शुरू

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सोमवार शाम को घटनास्थल का दौरा किया और आवश्यक निर्देश जारी किए. उन्होंने पुष्टि की कि राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस की टीम घटना की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: भीषण गर्मी के बीच राजस्थान के कई इलाकों में बारिश, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular