Train Derail Attempt In Up: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लोको पायलटों की सतर्कता के कारण राजधानी एक्सप्रेस समेत 2 ट्रेनों को पटरी से उतारने की कोशिश नाकाम कर दी गई. पुलिस ने दावा किया कि सोमवार शाम को अज्ञात बदमाशों ने दलेलनगर और उमरताली स्टेशनों के बीच पटरी पर अर्थिंग वायर का इस्तेमाल कर लकड़ी का गुटखा बांध दिया.
राजधानी, काठगोदाम एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश
पुलिस ने बताया कि दिल्ली से असम के डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस (20504) के लोको पायलट ने अवरोध को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाया. लोको पायलट ने अवरोध को हटाया और रेलवे अधिकारियों को सूचित किया. राजधानी एक्सप्रेस के बाद काठगोदाम एक्सप्रेस (15044) को पटरी से उतारने की दूसरी कोशिश की गई. पुलिस ने बताया कि लोको पायलट की सजगता के कारण घटना टल गई और कोई अनहोनी नहीं हो पाई.
RPF ने मामले की जांच की शुरू
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सोमवार शाम को घटनास्थल का दौरा किया और आवश्यक निर्देश जारी किए. उन्होंने पुष्टि की कि राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस की टीम घटना की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: भीषण गर्मी के बीच राजस्थान के कई इलाकों में बारिश, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम