Thursday, January 23, 2025
Homeताजा खबरAttack on Terrorism : कुलगाम में लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकी ढेर, बाकी...

Attack on Terrorism : कुलगाम में लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकी ढेर, बाकी दहशतगर्दों की तलाश जारी

कुलगाम। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दूसरे दिन शुक्रवार को पांच आतंकियों को मार गिराया। पांचों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े बताए जा रहे हैं। सुरक्षाबलों का आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है।

जानकारी के अनुसार, कुलगाम जिले के समनू गांव में गुरुवार दोपहर यहां आतंकियों के छिपे सूचना मिली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।  पुलिस, सेना की 34 आरआर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने विशेष सूचना पर कुलगाम के समनू गांव की घेराबंदी और अभियान शुरू किया था। इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई। इस बीच आतंकी मौके से भाग निकले थे। तभी से आतंकियों की धर-पकड़ के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।

कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, एनकाउंटर गुरुवार शाम साढ़े 4 बजे से शुरू हुआ था। देर रात अंधेरे की वजह से इसे रोक दिया गया, लेकिन सुबह होते ही एक बार फिर फायरिंग शुरू हो गई।आज सुबह एनकाउंटर में 5 आतंकी मारे गए। पांचों आंतकी जिस घर में छिपे हुए थे, क्रॉस फायरिंग के दौरान उसमें आग लग गई। आतंकियों की बॉडी ड्रोन कैमरा के जरिए देखी गई है।

आईजीपी कश्मीर विके बिरदी ने कहा कि सुरक्षा बलों को कुलगाम में कुछ आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में एक खुफिया इनपुट मिला था। तलाशी अभियान के दौरान, एक आतंकवादी ने एक घर से गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकवादी मारे गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments