Tuesday, October 28, 2025
HomePush NotificationJaffar Express Attack: पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर फिर हमला, रेलवे ट्रैक...

Jaffar Express Attack: पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर फिर हमला, रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट से ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, कई यात्री घायल

Jaffar Express Attack: पाकिस्तान में एक बार फिर जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक, रेलवे ट्रैक पर हुए धमाके की वजह से पेशावर जा रही इस ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे कई यात्री घायल हो गए। हादसा सिंध प्रांत के शिकारपुर जिले के सुल्तान कोट के पास सोमरवाह इलाके में हुआ।

Jaffar Express Attack: पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर बार फिर हमला हुआ है. रेलवे ट्रैक पर हुए विस्फोट के कारण पेशावर जाने वाली इस ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए. जिससे कई लोग घायल हो गए. ट्रेन पर ये हमला सिंध के शिकारपुर जिले में सुल्तान कोट से सटे सोमरवाह के पास हुआ. घायल यात्रियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है.

अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों ने की इलाके की घेराबंदी

पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और विस्फोट की प्रकृति का पता लगाने के लिए सबूत इकट्ठा करना शुरू कर दिया है. शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि रेलवे पटरियों को काफी नुकसान पहुंचा है.

जाफर एक्सप्रेस पर कई बार हो चुके हमले

बता दें कि इससे पहले भी क्वेटा और पेशावर के बीच चलने वाली जाफर एक्सप्रेस को हाल के महीनों में कई बार निशाना बनाया गया है, जिसमें मार्च में हुआ हमला सबसे भीषण था. इस साल सितंबर में बलूचिस्तान के मस्तुंग के दश्त इलाके में रेलवे पटरी पर हुए एक विस्फोट में जाफर एक्सप्रेस का एक डिब्बा क्षतिग्रस्त हो गया और 6 अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 12 यात्री घायल हो गए थे.

मार्च में जाफर एक्सप्रेस को बंधक बना लिया गया था

गत 11 मार्च को जाफर एक्सप्रेस को बंधक बना लिया गया था. इस घटना में 26 लोग मारे गए, जिनमें सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे. सुरक्षा बलों ने एक लक्षित अभियान में ट्रेन पर हमला करने वाले 33 आतंकवादियों को मार गिराया और 354 बंधकों को मुक्त कराया. माना जाता है कि जातीय बलूच आतंकवादी समूह ऐसे हमलों को अंजाम देते हैं.

ये भी पढ़ें: SMS Hospital Fire: ‘पानी रिसाव, दीवारों में करंट को लेकर कई बार की थी शिकायतें’, अग्निकांड के बाद हटाए गए अधिकारी का दावा, हादसे के 2 दिन पहले भी लिखा था पत्र

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular