जयपुर। राजस्थान पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के एक कथित समर्थक को भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार PFI समर्थक कथित तौर पर सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्तियों को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रहा था।
ATS ने संदिग्ध के पास से 2 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। इनका इस्तेमाल कथित तौर पर सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया गया था। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ATS और SOG) अशोक राठौड़ ने बताया कि ATS को सोशल मीडिया के माध्यम से जारी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में मोहम्मद सोहेल भिश्ती नामक व्यक्ति के शामिल होने की सूचना मिली थी। सूचना पर ATS की टीम को कार्रवाई के लिए भीलवाड़ा भेजा गया।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सोहेल भिश्ती को सोशल मीडिया के जरिए लोगों को भड़काने और देश विरोधी कार्यों को बढ़ावा देने में शामिल पाया गया इसके साथ ही उसके PFI से जुड़े होने और विदेश में संबंध होने के सबूत भी सामने आए। उन्होंने बताया कि 22 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।