Delhi CM Atishi Resigns: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली करारी हार के बाद दिल्ली की सीएम आतिशी मार्लेना ने आज उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. बता दें कि गत सितंबर में केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद आतिशी दिल्ली की सीएम बनी थीं. वह करीब 4 महीने दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं.
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद AAP नेता आतिशी राज निवास से रवाना हुईं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2025
कल #DelhiAssemblyElection2025 में 70 में से 48 सीटें जीतकर भाजपा विजयी हुई। pic.twitter.com/E8M88Znrw8
बता दें कि शनिवार को आए चुनाव परिणामों में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीतकर 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. वहीं आम आदमी पार्टी को केवल 22 सीटें ही मिली हैं. जबकि कांग्रेस लगातार तीसरी बार एक भी सीट नहीं जीत सकी.
आप के कई बड़े नेता चुनाव हारे
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत आप के कई बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि आतिशी ने कालकाजी सीट से जीत हासिल की. उन्होंने भाजपा के रमेश बिधूड़ी को 3,580 मतों के अंतर से हराया. इसके अलावा तीन मंत्री गोपाल राय, मुकेश अहलावत और इमरान हुसैन भी जीत हासिल करने में कामयाब रहे.