नई दिल्ली, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अब आतिशी दिल्ली की बागडोर संभालेंगी. सूत्रों के अनुसार आतिशी 21 सितंबर को सीएम पद की शपथ लेंगी. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे पत्र में नामित मुख्यमंत्री आतिशी के शपथ ग्रहण के लिए 21 सितंबर की तारीख प्रस्तावित की है.
केजरीवाल का इस्तीफा भी राष्ट्रपति को भेजा
सूत्रों ने बताया कि निवर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा भी मुर्मू को भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक दल ने नई मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की कोई तारीख प्रस्तावित नहीं की है. बता दें कि केजरीवाल ने मंगलवार को उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था और आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था.
दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी आतिशी
बता दें कि आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी. इससे पहले BJP की सुषमा स्वराज पहली सीएम बनी थीं. हालांकि, उनका कार्यकाल 52 दिन का रहा था. इसके बाद कांग्रेस की सरकार में शीला दीक्षित मुख्यमंत्री बनीं थी. शीला दीक्षित लगातार 3 बार CM बनीं और उनका कार्यकाल 15 साल 25 दिन का रहा.