Wednesday, October 29, 2025
HomePush NotificationPakistan-Afghanistan Talks Fail : तरार बोले- आतंकवादियों और उनके मददगारों के खिलाफ...

Pakistan-Afghanistan Talks Fail : तरार बोले- आतंकवादियों और उनके मददगारों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगा पाकिस्तान, अब नहीं रुकेगा ऑपरेशन

कतर और तुर्की की मध्यस्थता में इस्तांबुल में चार दिवसीय वार्ता में पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच सीजफायर पर सहमति हासिल नहीं हो सकी। पाक सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा कि तालिबान ने सीमा पार आतंकवाद रोकने की कोई गारंटी नहीं दी। पाकिस्तान ने आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई जारी रखने का ऐलान किया और कहा कि वार्ता में अफगानी पक्ष मुद्दों से भटकता रहा।

Pakistan-Afghanistan Talks Fail : पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच कतर और तुर्की की मध्यस्थता में इस्तांबुल में हुई चार दिवसीय सीजफायर वार्ता असफल रही। पाकिस्तानी सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने पुष्टि की कि तालिबान ने सीमा पार आतंकवाद रोकने की कोई गारंटी नहीं दी। उन्होंने कहा कि अफगान प्रतिनिधिमंडल वार्ता के मुद्दों से भटकता रहा, जबकि पाकिस्तान पर्याप्त सबूत पेश करता रहा। पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ अभियान जारी रखने की घोषणा की।

PAK अब आतंकवादियों और मददगारों पर करेगा कार्रवाई : तरार

तरार ने कहा कि पाकिस्तान अब आतंकवादियों और उनके मददगारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा क्योंकि हाल ही में हुए हमले सब्र की सीमा को पार कर गए हैं। उन्होंने दावा किया कि कई दौर की बातचीत और पाकिस्तान की तमाम कोशिशों के बावजूद, तालिबान कोई ठोस आश्वासन देने या कोई सार्थक कार्रवाई करने में नाकाम रहा है। पाकिस्तानी मंत्री का आरोप है कि ‘जिम्मेदारी स्वीकार करने के बजाय, अफगान तालिबान ने दोष दूसरों पर डालने और बचने का सहारा लिया।’

इस वजह से नहीं बनी पाकिस्तान-इस्लामाबाद के बीच बात

दूसरी ओर, अफगान मीडिया ने कुछ सूत्रों के हवाले से कहा है कि पाकिस्तान चालू बातचीत बीच में ही छोड़कर चलता बना। टोलोन्यूज के मुताबिक कुछ सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी प्रतिनिधि प्रतिनिधिमंडल बातचीत की टेबल से उठ गया, क्योंकि अफगानी प्रतिनिधिमंडल ने इस्लामाबाद की कुछ मांगों का विरोध किया, जिससे बातचीत बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई। कई मुद्दों पर असहमति और पाकिस्तानी डेलिगेशन के गैर-कूटनीतिक व्यवहार की वजह से बातचीत टूट गई। इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ अफगान जमीन का इस्तेमाल न होने देने की अपनी बात दोहराई।

बता दें, दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच अक्टूबर में झड़पें हुईं। अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल और दूसरी जगहों पर पाकिस्तानी हवाई हमलों के बाद संघर्ष बढ़ा। तालिबान ने 2,600 किमी वाले बॉर्डर पर पाकिस्तान के सैन्य पोस्ट्स पर हमला किया था। दोनों के बीच कतर और तुर्की ने मध्यस्थता कर मामला सुलझाने की कोशिश की। इस बीच शनिवार (25 अक्टूबर) को, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक बयान उकसावे वाला साबित हुआ। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान संग इस्तांबुल में अगर समझौता नहीं हुआ तो फिर इसका मतलब ‘खुली जंग’ होगा।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular