Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और अंतरिक्ष में अपने अनुभव साझा किए. शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री हैं. वह अन्य साथी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ एक्सिओम मिशन 4 के तहत 20 दिनों की अंतरिक्ष यात्रा के बाद पिछले महीने पृथ्वी पर लौटे हैं.

राष्ट्रपति से मिले शुभांशु शुक्ला
राष्ट्रपति कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ग्रुप कैप्टन शुक्ला, ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर और ग्रुप कैप्टन पुण्यश्लोक बिस्वाल, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एवं अंतरिक्ष विभाग के सचिव वी नारायणन और मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र के निदेशक दिनेश कुमार सिंह ने मुर्मू से मुलाकात की. उन्होंने अंतरिक्ष में अपने अनुभव राष्ट्रपति के साथ साझा किए. पोस्ट में लिखा है, ‘राष्ट्रपति ने पूरी टीम को भविष्य के प्रयासों, खासकर गगनयान मिशन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं.’
Group Captain Shubhanshu Shukla, Group Captain Prasanth Balakrishnan Nair and Group Captain Punyashlok Biswal, along with Chairman, ISRO and Secretary, Department of Space, Dr V Narayanan and Director, Human Space Flight Centre, Shri Dinesh Kumar Singh, called on President… pic.twitter.com/vZgBe5LlmC
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 22, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से 21 अगस्त को की थी मुलाकात
इससे पहले शुभांशु शुक्ला ने गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने अपनी अंतरिक्ष यात्रा, कक्षा में किए गए महत्वपूर्ण प्रयोगों और भारत के अग्रणी मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम ‘गगनयान’ पर चर्चा की थी. मुलाकात के बाद रक्षा मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से मिलकर प्रसन्नता हुई. हमने उनकी प्रेरणादायक अंतरिक्ष यात्रा, कक्षा में उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण प्रयोगों, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में प्रगति और भारत के अग्रणी ‘गगनयान’ मिशन के साथ आगे की राह पर चर्चा की. उनकी यात्रा भारत के युवाओं को प्रेरित करेगी. राष्ट्र को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है.’

ये भी पढ़ें: Sri Lanka के पूर्व राष्ट्रपति Ranil Wickremesinghe गिरफ्तार, सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप