Tuesday, August 12, 2025
HomePush Notification'सूट पहने ओसामा बिन लादेन हैं आसिम मुनीर', पूर्व पेंटागन अधिकारी ने...

‘सूट पहने ओसामा बिन लादेन हैं आसिम मुनीर’, पूर्व पेंटागन अधिकारी ने की पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने की मांग, PAK सेना प्रमुख पर अमेरिका में लगे बैन

Michael Rubin On Asim Munir: पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर को ओसामा बिन लादेन जैसा बताया और अमेरिका में उनके प्रवेश पर बैन लगाने की मांग की. रुबिन की यह प्रतिक्रिया मुनीर के उस कथित बयान पर आई, जिसमें उन्होंने फ्लोरिडा में अमेरिकी सैन्य अधिकारियों से कहा कि अगर पाकिस्तान "डूबा, तो अपने साथ आधी दुनिया को भी ले डूबेगा"।

Michael Rubin On Asim Munir: पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने अमेरिका की धरती से न्यूक्लियर अटैक की धमकी दी. पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने पाक के परमाणु हमले की धमकी वाले बयान की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने पाकिस्तान को एक दुष्ट राष्ट्र की तरह व्यवहार करने वाला बताया. दरअसल, यह विवाद असीम मुनीर की उस बयान के बाद खड़ा हुआ है. जिसमें उन्होंने कथित तौर पर चेतावनी दी थी कि अगर पाकिस्तान ‘डूबा, तो वो अपने साथ आधी दुनिया को भी ले डूबेगा’. मुनीर ने ये बयान फ्लोरिडा के टैम्पा में अमेरिकी सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान दिया.

‘पाकिस्तान का इस तरह का व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य’

पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने कहा- पाकिस्तान का इस तरह का व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है. इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तानी आर्मी चीफ मुनीर की तुलना ISIS और ओसामा बिन लादेन से कर दी. रुबिन ने कहा,’ पाकिस्तान कई लोगों के मन में यह सवाल उठा रहा है कि क्या वह एक राष्ट्र होने की जिम्मेदारियां निभा सकता है. फील्ड मार्शल की बयानबाजी इस्लामिक स्टेट से सुनी गई बातों की याद दिलाती है.’

‘असीम मुनीर सूट पहने ओसामा बिना लादेन हैं’

रुबिन ने कहा-अमेरिकी आतंकवाद को शिकायत के चश्मे से देखते हैं. वे कई आतंकियों के वैचारिक आधार को नहीं समझते. असीम मुनीर सूट पहने ओसामा बिना लादेन हैं. इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान को प्रतिबंधित पतन से गुजरने देने पर विचार करना चाहिए, इसके साथ ही पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों को सुरक्षित करने के लिए भविष्य में सैन्य हस्तक्षेप की संभावना भी जताई.

‘पाकिस्तान को आतंकवाद प्रायोजित देश घोषित करना चाहिए’

रुबिन ने मामले में तत्काल कूटनीतिक कार्रवाई की मांग की, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को एक प्रमुख गैर नाटो सहयोगी का दर्जा देना बंद कर देना चाहिए और उसे आतंकवाद प्रायोजित देश घोषित करना चाहिए. रुबिन ने यह भी मांग की है जब तक पाकिस्तान स्पष्टीकरण नहीं देता और माफी नहीं मांगता, तब तक आसिम मुनीर और किसी भी अन्य पाकिस्तानी अधिकारी अवांछित व्यक्ति घोषित कर देना चाहिए और उन्हें अमेरिकी वीजा मिलने पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Trump Tariff On China: चीन पर मेहरबान डोनाल्ड ट्रंप, एक्स्ट्रा टैरिफ का फैसला 90 दिन टाला

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular