Wednesday, August 20, 2025
HomePush NotificationAsia Cup Hockey: एशिया कप के लिए भारतीय हॉकी टीम का ऐलान,...

Asia Cup Hockey: एशिया कप के लिए भारतीय हॉकी टीम का ऐलान, इन 18 खिलाड़ियों को मिली जगह, हरमनप्रीत सिंह को टीम की कमान

Asia Cup 2025 Indian hockey team: बिहार के राजगीर में 29 अगस्त से 7 सितंबर तक होने वाले एशिया कप हॉकी के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया गया। हरमनप्रीत सिंह को कप्तानी सौंपी गई है। फॉरवर्ड शिलानंद लाकड़ा और दिलप्रीत सिंह टीम में शामिल हैं।

Asia Cup Hockey: बिहार के राजगीर में होने वाले एशिया कप के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान बुधवार को किया गया जिसमें फॉरवर्ड शिलानंद लाकड़ा और दिलप्रीत सिंह ने अपनी जगह बरकरार रखी है. टूर्नामेंट 29 अगस्त से 7 सितंबर तक खेला जाएगा जिसके विजेता को अगले साल FIH पुरूष विश्व कप में सीधे प्रवेश मिलेगा जो 14 से 30 अगस्त तक नीदरलैंड और बेल्जियम में होना है.

हरमनप्रीत सिंह को टीम की कमान

ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह टीम के कप्तान हैं. राजिंदर सिंह, लाकड़ा और दिलप्रीत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे. राजिंदर को शमशेर सिंह की जगह चुना गया जबकि लाकड़ा ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय हॉकी को अलविदा कहने वाले ललित उपाध्याय की जगह ली है. दिलप्रीत को गुरजंत सिंह पर तरजीह मिली है. स्ट्राइकर ललित उपाध्याय ने जून में FIH प्रो लीग के यूरोप चरण के बाद अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास ले लिया था.

भारत का 29 अगस्त को चीन के खिलाफ पहला मैच

भारत को एशिया कप में जापान, चीन और कजाकिस्तान के साथ पूल ए मिला है. भारतीय टीम 29 अगस्त को चीन के खिलाफ पहला मैच खेलेगी. इसके बाद 31 अगस्त को जापान और 1 सितंबर को कजाकिस्तान से खेलना है.

गोलकीपिंग का दारोमदार कृशन बी पाठक और सूरज करकेरा पर

गोलकीपिंग का दारोमदार कृशन बी पाठक और सूरज करकेरा पर होगा. डिफेंस में हरमनप्रीत और अमित रोहिदास के साथ जरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय और जुगराज सिंह हैं. मिडफील्ड में मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, राजिंदर, राज कुमार पाल और हार्दिक सिंह होंगे. फॉरवर्ड पंक्ति में मनदीप सिंह, अभिषेक, सुखजीत सिंह, लाकड़ा और दिलप्रीत जिम्मा संभालेंगे. नीलम संजीप सेस और सेल्वम कार्ति को रिजर्व में रखा गया है.

टीम चयन के बारे में मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन ने कहा, ‘हमने अनुभवी टीम चुनी है. विश्व कप क्वालीफिकेशन को देखते हुए एशिया कप हमारे लिये महत्वपूर्ण है लिहाजा हमें दबाव में अच्छा खेलने वाले खिलाड़ी चाहिए.’

भारतीय टीम :

गोलकीपर : सूरज करकेरा, कृशन बी पाठक

डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास , जरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय और जुगराज सिंह

मिडफील्ड : मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, राजिंदर, राज कुमार पाल और हार्दिक सिंह

फॉरवर्ड : मनदीप सिंह, अभिषेक, सुखजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा और दिलप्रीत सिंह

रिजर्व खिलाड़ी : नीलम संजीप सेस और सेल्वम कार्ति ।

ये भी पढ़ें: India Russia Relation: ‘रूस को नई दिल्ली के साथ अपने संबंधों पर ‘भरोसा’, अमेरिका की ओर से भारत पर दबाव बनाना अनुचित’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular