Tuesday, July 29, 2025
HomeUser Interest Categoryक्रिकेट का महाकुंभASIA CUP 2025 : 14 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, प्रियंका...

ASIA CUP 2025 : 14 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, प्रियंका चतुर्वेदी भड़की, कहा- क्रिकेट मैच नहीं, आतंकवादी पकड़े जाएं

एशिया कप 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर के बीच UAE में होगा। यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं और दोनों के बीच पहला मुकाबला 14 सितंबर को होगा। यदि दोनों टीमें सुपर-4 में पहुंचीं, तो 21 सितंबर को दोबारा भिड़ंत संभव है। भारत को मेजबानी मिली थी, लेकिन राजनीतिक कारणों से टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जा रहा है।

ASIA CUP 2025 : एशिया कप 2025 यूएई में खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर को होगा और समापन 28 सितंबर को होगा। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं। दोनों के बीच 14 सितंबर को पहला मैच होगा। अगर दोनों टीमें सुपर-4 स्टेज में पहुंची तो यहां भी दोनों के बीच 21 सितंबर को भी मुकाबला हो सकता है।

बता दें कि एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को मिली है, लेकिन दोनों देशों के खराब संबंध के कारण यह न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इसकी जानकारी दी है। टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में होगा।

पीसीबी अध्यक्ष ने दी जानकारी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी है। उन्होंने कहा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ACC एशिया कप 2025 अब आधिकारिक रूप से UAE में 9 से 28 सितंबर तक खेला जायेगा। यह एक शानदार टूर्नामेंट होगा और हम सभी को शानदार क्रिकेट देखने को मिलेगा।

भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में, हो सकते हैं तीन मुकाबले

एशिया कप 2025 में क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। UAE में 9 से 28 सितंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों को 2 ग्रुप्स में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई शामिल हैं, जबकि ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग को जगह मिली है। हर टीम ग्रुप स्टेज में अपने-अपने ग्रुप की बाकी टीमों के खिलाफ एक-एक मुकाबला खेलेगी।

भारत के मैच शेड्यूल इस प्रकार हैं:

10 सितंबर: भारत vs यूएई

14 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान

19 सितंबर: भारत vs ओमान

अगर भारत और पाकिस्तान दोनों सुपर-4 स्टेज में पहुंचते हैं, तो 21 सितंबर को एक और मुकाबला होगा। इतना ही नहीं, अगर दोनों टीमें सुपर-4 में टॉप करती हैं, तो 28 सितंबर को फाइनल में तीसरी बार भी आमना-सामना हो सकता है।

आतंकी पकड़े जाएं, क्रिकेट मैच नहीं: प्रियंका चतुर्वेदी

प्रियंका चतुर्वेंदी ने सोशल साइट एक्स पर लिखा, अगर भारत के खेल मंत्री और गृह मंत्री इस मैच को जारी रखने की अनुमति देते हैं, तो पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का आतंकवादियों से बातचीत न करने का रुख झूठ साबित होगा। देश की भावनाओं को समझें। हम चाहते हैं कि आतंकवादी पकड़े जाएं और पीड़ितों को न्याय मिले, क्रिकेट मैच नहीं।

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि याद रखिए, हम सभी भारतीय क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान के साथ किसी भी मैच का विरोध करेंगे, चाहे आप इसे किसी भी देश में ले जाएं। उन्होंने लिखा, भारतीयों और सशस्त्र बलों के खून पर अपना मुनाफा कम मत कीजिए. एक तरफ भारत के CDS ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है और दूसरी तरफ़ आप अपनी खून की कमाई कमाने के लिए दौड़ पड़े हैं।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular