Sunday, August 3, 2025
HomePush NotificationAsia Cup 2025: एशिया कप के फुल शेड्यूल का ऐलान, दुबई और...

Asia Cup 2025: एशिया कप के फुल शेड्यूल का ऐलान, दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा टूर्नामेंट, जानें भारत-पाकिस्तान का किस तारीख और कहां होगा मुकाबला

Asia Cup 2025 Schedule: एशिया कप 2025 का आयोजन दुबई और अबू धाबी में होगा. 19 मैचों में से 11 दुबई और 8 अबू धाबी में खेले जाएंगे. भारत-पाकिस्तान के बीच लीग मुकाबला 14 सितंबर और सुपर सिक्स का संभावित मैच 21 सितंबर को दुबई में होगा।

Asia Cup 2025 Full Schedule: एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने एशिया कप 2025 के लिए वेन्यू का ऐलान कर दिया है. मैचों की घोषणा 26 जुलाई को कर दी थी लेकिन इसके आयोजन स्थल की घोषणा शनिवार को की गई. टूर्नामेंट में कुल 19 मैचों में से 11 मैच दुबई में और 8 मैच अबू धाबी में खेले जाएंगे.

भारत और पाकिस्तान के बीच किस तारीख और कहां होगा मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच 9 सितंबर से शुरू हो रहे आगामी एशिया कप के 2 अहम मैच दुबई में खेले जायेंगे. एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने शनिवार यह घोषणा की. भारत और पाकिस्तान के बीच लीग चरण का मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में होगा. दोनों टीमों के बीच सुपर सिक्स चरण का संभावित मैच 21 सितंबर को इसी स्थान पर खेला जाएगा. 28 सितंबर को होने वाला फाइनल भी दुबई में ही होगा.

19 सितंबर को ओमान से भिड़ेगा भारत

भारत अपने शुरुआती दो लीग मैच 10 सितंबर (बनाम यूएई) और 14 सितंबर (बनाम पाकिस्तान) को दुबई में खेलेगा, जबकि ओमान के खिलाफ आखिरी लीग मैच 19 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होगा. सुपर सिक्स चरण में अबू धाबी में सिर्फ एक मैच निर्धारित है.

टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा टूर्नामेंट

अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए, यह टूर्नामेंट टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में खेला जाएगा. भारत ग्रुप ए में पाकिस्तान, ओमान और यूएई के साथ है. ग्रुप बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग हैं. प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष 2 टीमें सुपर फोर चरण में आगे बढ़ेंगी, जहां शीर्ष 2 टीमें एशिया कप के 17वें संस्करण के विनर का फैसला करने के लिए खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी. टूर्नामेंट की शुरुआत अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच मैच से होगी.

एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल

9 सितंबर – अफगानिस्तान बनाम हांगकांग चीन, अबू धाबी
10 सितंबर – भारत बनाम यूएई, दुबई
11 सितंबर – बांग्लादेश बनाम हांगकांग चीन, अबू धाबी
12 सितंबर – पाकिस्तान बनाम ओमान, दुबई
13 सितंबर – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, अबू धाबी
14 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई
15 सितंबर – यूएई बनाम ओमान, अबू धाबी
15 सितंबर – श्रीलंका बनाम हांगकांग चीन, दुबई
16 सितंबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, अबू धाबी
17 सितंबर – पाकिस्तान बनाम यूएई, दुबई
18 सितंबर – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, अबू धाबी
19 सितंबर – भारत बनाम ओमान, अबू धाबी

सुपर फोर मैचों के शेड्यूल

20 सितंबर – B1 बनाम B2, दुबई
21 सितंबर – A1 बनाम A2, दुबई
23 सितंबर – A2 बनाम B1, अबू धाबी
24 सितंबर – A1 बनाम B2, दुबई
25 सितंबर – A2 बनाम B2, दुबई
26 सितंबर – A1 बनाम B1, दुबई
28 सितंबर – फाइनल, दुबई

ये भी पढ़ें: Oil Import From Russia: रूस से कच्चा तेल आयात करना बंद करने से भारत को होगा भारी नुकसान, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular