Sunday, December 22, 2024
Homeखेल-हेल्थ30 अगस्त से होगा एशिया कप 2023 का आगाज, भारत के प्लेइंग...

30 अगस्त से होगा एशिया कप 2023 का आगाज, भारत के प्लेइंग इलेवन में ये खिलाड़ी होंगे शामिल

Asia Cup 2023 : 30 अगस्त से एशिया कप 2023 सीजन का आगाज होने जा रहा हैं. पाकिस्तान के मुल्तान में होने वाले एशिया कप में पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. एशिया कप 2023 को इस बार हाइब्रिड मॉडल के आधार पर वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है. पाकिस्तान में एशिया कप के सिर्फ 4 मैच होंगे, एशिया कप का फाइनल और बाकी के 9 मुकाबले पड़ोसी देश श्रीलंका में खेले जाएंगे. ऐसे में भारतीय टीम खिताब जीतकर टूर्नामेंट को श्रीलंका में खत्म कर सकती है.

एशिया कप में भारत की बादशाहत रहेगी कायम !

एशिया कप में इस बार भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. यदि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय जीत का परचम लहराती है तो पूरे 4 साल बाद एशिया कप में टीम की बादशाहत कायम होगी. आकंड़ो को देखा जाए तो एशिया कप में हमेशा भारतीय टीम का जलवा रहा है. भारतीय टीम ने 2018 में पिछला खिताब जीता था.

7 जीत के साथ भारत पहले स्थान पर

एशिया कप के इतिहास में अब तक  हुए 15 सीजन में से भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) खिताब जीता है. जीत के मामले में श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) चैम्पियन रही है. वहीं पाकिस्तान दो ही बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम कर सकी.

2 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान में मुकाबला

एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा. भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा.एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 13 वनडे मैच हुए, जिसमें टीम इंडिया ने 7 बार जीत दर्ज की है. जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 5 जीत से संतुष्ट करना पड़ा है.

भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल

दो ग्रुपों में होने वाले एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में शामिल किया है. ग्रुप-A में भारत, पाकिस्तान और नेपाल है तो ग्रुप-B में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को शामिल किया गया है.

इस तरह रहेगा एशिया कप का शेड्यूल:

30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल – मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका – कैंडी 
2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान – कैंडी
3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान – लाहौर
4 सितंबर: भारत vs नेपाल – कैंडी
5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान – लाहौर

सुपर-4 स्टेज का शेड्यूल

6 सितंबर: A1 Vs B2 – लाहौर 
9 सितंबर: B1 vs B2 – कोलंबो  ( श्रीलंका vs बांग्लादेश हो सकता है)
10 सितंबर: A1 vs A2 – कोलंबो  (भारत vs पाकिस्तान हो सकता है) 
12 सितंबर: A2 vs B1 – कोलंबो  
14 सितंबर: A1 vs B1 – कोलंबो 
15 सितंबर: A2 vs B2 – कोलंबो 
17 सितंबर: फाइनल – कोलंबो

एशिया कप 2023 भारतीय टीम में इन खिलाडियों को किया गया शामिल

  1. रोहित शर्मा (कप्तान)
  2. शुभमन गिल
  3. विराट कोहली
  4. केएल राहुल
  5. श्रेयस अय्यर
  6. हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान)
  7. रवींद्र जडेजा
  8. जसप्रीत बुमराह
  9. मोहम्मद शमी
  10. मोहम्मद सिराज
  11. कुलदीप यादव

इसके अलावा अतिरिक्त खिलाडियों में इनको किया शामिल

  1. ईशान किशन
  2. अक्षर पटेल
  3. शार्दुल ठाकुर
  4. सूर्यकुमार यादव
  5. तिलक वर्मा
  6. प्रसिद्ध कृष्णा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments