Thursday, December 19, 2024
Homeखेल-हेल्थR Ashwin Retirement: संन्यास के बाद भारत लौटते ही अश्विन का बड़ा...

R Ashwin Retirement: संन्यास के बाद भारत लौटते ही अश्विन का बड़ा बयान, बोले-‘मेरे लिए संन्यास सुकून का पल’, बताया अपना फ्यूचर प्लान

चेन्नई, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बीच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के एक दिन बाद भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गुरुवार को यहां बिना किसी शोरशराबे के स्वदेश लौट आए. चेन्नई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के स्थानीय अधिकारी अश्विन को बाहर लेकर आए. इस बीच प्रशंसकों ने उनकी तस्वीरें भी ली.

रिटायरमेंट को लेकर कही ये बात

रविचंद्रन अश्विन मीडिया से बातचीत करते हुआ कहा कि मैं IPL में CSK के लिए खेलने जा रहा हूं. इसमें किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए अगर मैं लंबे समय तक खेलने की कोशिश करता हूं और इस टीम के लिए खेलने की इच्छा रखता हूं . मुझे नहीं लगता कि अश्विन एक क्रिकेटर के तौर पर खत्म हो गया है, मुझे लगता है कि अश्विन ने भारतीय क्रिकेटर के तौर पर अपना काम खत्म कर लिया है.

जब उनसे पूछा गया कि क्या रिटायरमेंट की घोषणा करना एक कठिन निर्णय था, तो उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है. यह बहुत से लोगों के लिए भावनात्मक है. यह भावनात्मक होगा, शायद यह पल भी बीत जाएगा. लेकिन मेरे लिए, यह राहत की एक बड़ी अनुभूति है और संतुष्टि. यह कुछ समय से मेरे दिमाग में चल रहा था लेकिन यह बहुत सहज था, मैंने इसे चौथे दिन महसूस किया और पांचवें दिन ऐलान कर दिया.

IPL और क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे अश्विन

बता दें कि अश्विन ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में बारिश से प्रभावित तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के घोषणा करके सभी को चौंका दिया था. अश्विन हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सहित क्लब क्रिकेट में खेलते रहेंगे. आईपीएल के अगले सत्र में वह चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करेंगे.

आर अश्विन का करियर

वह अनिल कुंबले के बाद भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 106 मैच में 537 विकेट लिए. कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट लिए हैं. अश्विन ने भारत के लिए 116 एकदिवसीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने 156 विकेट लिए, जबकि 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 72 विकेट हासिल किए. अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत 2010 में एक दिवसीय प्रारूप से की थी. इसके एक साल बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments