Friday, April 4, 2025
Homeताजा खबरWaqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल पर अशोक गहलोत का आया रिएक्शन,...

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल पर अशोक गहलोत का आया रिएक्शन, बोले- नए कानून की कोई जरूरत नहीं थी, अल्पसंख्यक वर्ग में भय पैदा करने की कोशिश’

Ashok Gehlot: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह अल्पसंख्यक समुदाय में भय पैदा करने की कोशिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार महंगाई, बेरोजगारी और रुपये के अवमूल्यन जैसे अहम मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के कानून ला रही है।

Ashok Gehlot on Waqf Amendment Bill: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर महंगाई, बेरोजगारी और रुपये के अवमूल्यन जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय को निशाने पर लाने वाला कानून बनाने का आरोप लगाया.

अल्पसंख्यक वर्ग में भय पैदा करने की कोशिश: गहलोत

वक्फ संशोधन विधेयक पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वक्फ को लेकर किसी नए कानून की कोई जरूरत नहीं थी और यह कदम अल्पसंख्यक वर्ग में भय पैदा करने के लिए उठाया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि भारत सरकार महंगाई, बेरोजगारी, शेयर बाजार में आ रही गिरावट, रुपये के अवमूल्यन जैसे जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बार-बार अल्पसंख्यक वर्ग को निशाने पर लेने वाले कानून बनाती है.’’

‘राजनीतिक लाभ के लिए CAA का मुद्दा उछाला’

गहलोत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ”पूर्व में नागरिक (संशोधन) कानून (सीएए) के दौरान भी ऐसा देखा गया क्योंकि कानून 2020 में ही बना दिया पर इसके नियम 2024 में बनाए गए लेकिन इसका राजनीतिक लाभ लेने के लिए बार-बार इस मुद्दे को उछाला गया और पूरे देश में तनाव पैदा किया गया.”

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ”वक्फ को लेकर बनाया गया कानून भी इसी का हिस्सा है. वक्फ को लेकर किसी नए कानून की आवश्यकता नहीं थी पर बहुसंख्यक वर्ग का जरूरी विषयों से ध्यान हटाने और अल्पसंख्यक वर्ग में भय पैदा करने तथा दोनों वर्गों के बीच तनाव पैदा करने के लिए यह कानून बनाया गया है.”

इस खबर को भी पढ़ें: Myanmar Earthquake: म्यांमार में भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 3 हजार के पार, 4 हजार से ज्यादा लोग घायल, 341 लापता

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments