Ashok Gehlot News: पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सत्ता पक्ष के व्यवहार को आलोचना लायक बताया. साथ ही कमियों को गिनाते हुए कई सवाल भी उठाए. गहलोत ने कहा- “हम जनता का फायदा चाहते हैं. पक्ष विपक्ष मिलकर काम करें जिससे विकास में कोई कमी नहीं रहे. अब इनपर निर्भर करता है कि ये विपक्ष को कितना साथ लेकर चलते हैं. मुख्यमंत्री और मंत्री नए थे, इसलिए कांग्रेस विधायक दल ने तय किया कि इन्हें काम करने का मौका देना चाहिए. एक साल तक कांग्रेस ने कोई आंदोलन नहीं किया.
डोटासरा समेत 6 कांग्रेसी विधायकों के निष्कासन का मुद्दा उठाया
गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा समेत 6 विधायकों के निष्कासन मामले का जिक्र करते हुए सरकार पर हमला बोला, उन्होंने कहा- बिना विपक्ष के लोकतंत्र अधूरा है. लेकिन यहां विपक्ष की बात सुनी नहीं जा रही. डोटासरा को टारगेट बनाकर बहस करवाई कई. बिना विपक्ष के ही हाउस चला दिया. डोटासरा के बिना ही बहस शुरू करा दी गई। गहलोत ने कहा कि अगर इनमें नैतिक साहस होता तो विपक्ष को बुलाते और निष्कासन समाप्त करते. लहमारे 6 नेताओं को सदन से निष्कासित किया. हमारे नेताओं को धरना देना पड़ा. इनका(भाजपा) व्यवहार उचित नहीं है. अनुभव की कमी है. इनका मार्गदर्शन करने वाला कोई नहीं है. विपक्ष अभी भी इनके साथ सहयोग करेगा.”
किसान आंदोलन पर कही ये बात
पंजाब में किसानों को शंभू बॉर्डर से हटाने को लेकर की गई कार्रवाई पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा किसान आंदोलन है. पहले भी केंद्र सरकार ने किसानों से वादे किए, लेकिन उन्हें निभाया नहीं गया. जब मोदी जी मुख्यमंत्री थे तब खुद MSP को कानून बनाने की मांग करते थे. लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने इस मुद्दे पर कोई भी कदम नहीं उठाया. सरकार को किसानों की मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिए.
#WATCH जयपुर: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "हम जनता का फायदा चाहते हैं। पक्ष विपक्ष मिलकर काम करें जिससे विकास में कोई कमी नहीं रहे। अब इनपर निर्भर करता है कि ये विपक्ष को कितना साथ लेकर चलते हैं…इन्होंने हमारे 6 नेताओं को सदन से निष्कासित किया। हमारे नेताओं को धरना… pic.twitter.com/5MgOj6WpbC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2025
इस खबर को भी पढ़ें: Chahal-Dhanashree Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री की जुदा हुई राहें, कोर्ट ने तलाक पर लगाई मुहर