SMS Hospital Fire: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में आग लगने की घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार सुनिश्चित करे कि ऐसी घटना फिर नहीं हो. जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में रविवार देर रात लगी आग में 8 मरीजों की मौत हो गई.
SMS अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के ICU में आग लगने से 7 लोगों की मृत्यु बहुत दुखी करने वाली है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में कम से कम जनहानि हो। प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 6, 2025
राज्य सरकार इस घटना की उच्च…
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि राज्य सरकार इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाकर यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में कहीं भी ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति नहीं हो सके.
गोविंद डोटासरा ने बताया स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही
कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस घटना को स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बताया है. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘यह सिर्फ एक हादसा नहीं, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और अव्यवस्थाओं की एक और भयावह मिसाल है.’
राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल SMS के ट्रोमा सेंटर के ICU में आग लगने से 7 से अधिक लोगों की मृत्यु की ख़बर व्यथित करने वाली है।यह सिर्फ एक हादसा नहीं, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और अव्यवस्थाओं की एक और भयावह मिसाल है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) October 6, 2025
झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद कफ सिरप से बच्चों की…
डोटासरा ने कहा, ‘झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद ‘कफ सिरप’ से बच्चों की मौत और अब ये अस्पताल हादसा, इससे पहले कि लोगों का सरकारी सेवाओं से विश्वास उठ जाए कुछ करिए सरकार. जांच करके जिम्मेदारी तय होनी चाहिए, दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए.’
टीकाराम जूली और सचिन पायलट ने हादसे पर कही ये बात
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, ‘इस भीषण घटना ने मन को झकझोर कर रख दिया है, हृदय अत्यंत व्यथित है. मेरी गहरी संवेदनाएं दिवंगतों के परिजनों के साथ हैं. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि अस्पताल में ऐसा हादसा निश्चित रूप से लापरवाही की वजह से हुआ है. इस बीच राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने हादसे पर शोक जताया है.
एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के ICU में आग लगने से 3 महिलाओं सहित 8 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। इस भीषण घटना ने मन को झकझोर कर रख दिया है, हृदय अत्यंत व्यथित है। मेरी गहरी संवेदनाएँ दिवंगतों के परिजनों के साथ हैं।
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) October 6, 2025
ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि…
ये भी पढ़ें: IND W vs PAK W: पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद क्या बोलीं टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ?