Monday, October 6, 2025
HomePush NotificationSMS Hospital Fire: 'SMS अस्पताल में आग लगने की घटना की हो...

SMS Hospital Fire: ‘SMS अस्पताल में आग लगने की घटना की हो उच्चस्तरीय जांच’, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सरकार से की मांग

SMS Hospital Fire: जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में आग लगने से हुई 8 मरीजों की मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरा शोक जताया और घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों।

SMS Hospital Fire: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में आग लगने की घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार सुनिश्चित करे कि ऐसी घटना फिर नहीं हो. जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में रविवार देर रात लगी आग में 8 मरीजों की मौत हो गई.

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि राज्य सरकार इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाकर यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में कहीं भी ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति नहीं हो सके.

गोविंद डोटासरा ने बताया स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही

कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस घटना को स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बताया है. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘यह सिर्फ एक हादसा नहीं, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और अव्यवस्थाओं की एक और भयावह मिसाल है.’

डोटासरा ने कहा, ‘झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद ‘कफ सिरप’ से बच्चों की मौत और अब ये अस्पताल हादसा, इससे पहले कि लोगों का सरकारी सेवाओं से विश्वास उठ जाए कुछ करिए सरकार. जांच करके जिम्मेदारी तय होनी चाहिए, दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए.’

टीकाराम जूली और सचिन पायलट ने हादसे पर कही ये बात

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, ‘इस भीषण घटना ने मन को झकझोर कर रख दिया है, हृदय अत्यंत व्यथित है. मेरी गहरी संवेदनाएं दिवंगतों के परिजनों के साथ हैं. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि अस्पताल में ऐसा हादसा निश्चित रूप से लापरवाही की वजह से हुआ है. इस बीच राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने हादसे पर शोक जताया है.

ये भी पढ़ें: IND W vs PAK W: पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद क्या बोलीं टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular