Ashok Gehlot ON JJM: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन में कमियों को सरकार पर कटाक्ष किया है. गहलोत ने कहा कि राजस्थान में केवल लूट और झूठ की सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय जलशक्ति मंत्री को राजस्थान में जल जीवन मिशन की कथित दुर्गति पर ध्यान देना चाहिए.
‘राजस्थान में केवल लूट और झूठ की सरकार चल रही’
गहलोत ने सोशल प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘राजस्थान में केवल लूट और झूठ की सरकार चल रही है. भाजपा सरकार ने 2024-25 के बजट में 25 लाख जल कनेक्शन जल जीवन मिशन के तहत देने की घोषणा की परन्तु केवल 9 लाख 44 हजार कनेक्शन ही दे सकी जो कांग्रेस सरकार द्वारा 2022-23 में लगाए गए 13 लाख 88 हजार व 2023-24 में लगाए गए 12 लाख 17 हजार कनेक्शन से भी कम था.’
राजस्थान में केवल लूट और झूठ की सरकार चल रही है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 9, 2025
भाजपा सरकार ने 2024-25 के बजट में 25 लाख जल कनेक्शन जल जीवन मिशन के तहत देने की घोषणा की परन्तु केवल 9 लाख 44 हजार कनेक्शन ही दे सकी जो कांग्रेस सरकार द्वारा 2022-23 में लगाए गए 13 लाख 88 हजार व 2023-24 में लगाए गए 12 लाख 17 हजार…
उन्होंने कहा कि बजट वर्ष 2025-26 में 20 लाख नल कनेक्शन देने की घोषणा की गई परन्तु आज इस बजट वर्ष के 6 महीने बीत जाने के बाद भी केवल 97 हजार कनेक्शन जारी किए जा सके हैं. इस औसत से इस बजट वर्ष में केवल 2 लाख कनेक्शन जारी होंगे. गहलोत के अनुसार, यह भाजपा सरकार का झूठ उजागर करता है.
‘डबल इंजन सरकार में राजस्थान में जल जीवन मिशन की दुर्गति क्यों हो रही’
पूर्व सीएम गहलोत ने आगे कहा, ‘अब यह सामने आया है कि इस योजना को लागू कर रहे PHED विभाग के 6 एडिशनल चीफ इंजीनियर, 3 सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, 17 एक्सईएन को लम्बे समय से पदस्थापना का इंतजार कराया जा रहा है और अपने चहेते अधिकारियों को ‘डबल चार्ज’ दिया हुआ है. इसकी वजह क्या है? क्या भ्रष्टाचार की इस नीयत के कारण ही भाजपा सरकार में जल जीवन मिशन फेल हो रहा है? उन्होंने कहा कि 11 अक्टूबर को जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल राजस्थान आ रहे हैं. उन्हें मुख्यमंत्री से पूछना चाहिए कि डबल इंजन सरकार में राजस्थान में जल जीवन मिशन की दुर्गति क्यों हो रही है?’