Thursday, October 9, 2025
HomePush NotificationAshok Gehlot On JJM: जल जीवन मिशन को लेकर अशोक गहलोत ने...

Ashok Gehlot On JJM: जल जीवन मिशन को लेकर अशोक गहलोत ने सरकार से पूछे तीखे सवाल, राजस्थान में डबल इंजन सरकार फिर भी जेजेएम की दुर्गति क्यों हो रही?

Ashok Gehlot On JJM: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन में कमियों को सरकार पर कटाक्ष किया है. गहलोत ने कहा कि राजस्थान में केवल लूट और झूठ की सरकार चल रही है.

Ashok Gehlot ON JJM: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन में कमियों को सरकार पर कटाक्ष किया है. गहलोत ने कहा कि राजस्थान में केवल लूट और झूठ की सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय जलशक्ति मंत्री को राजस्थान में जल जीवन मिशन की कथित दुर्गति पर ध्यान देना चाहिए.

‘राजस्थान में केवल लूट और झूठ की सरकार चल रही’

गहलोत ने सोशल प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘राजस्थान में केवल लूट और झूठ की सरकार चल रही है. भाजपा सरकार ने 2024-25 के बजट में 25 लाख जल कनेक्शन जल जीवन मिशन के तहत देने की घोषणा की परन्तु केवल 9 लाख 44 हजार कनेक्शन ही दे सकी जो कांग्रेस सरकार द्वारा 2022-23 में लगाए गए 13 लाख 88 हजार व 2023-24 में लगाए गए 12 लाख 17 हजार कनेक्शन से भी कम था.’

उन्होंने कहा कि बजट वर्ष 2025-26 में 20 लाख नल कनेक्शन देने की घोषणा की गई परन्तु आज इस बजट वर्ष के 6 महीने बीत जाने के बाद भी केवल 97 हजार कनेक्शन जारी किए जा सके हैं. इस औसत से इस बजट वर्ष में केवल 2 लाख कनेक्शन जारी होंगे. गहलोत के अनुसार, यह भाजपा सरकार का झूठ उजागर करता है.

‘डबल इंजन सरकार में राजस्थान में जल जीवन मिशन की दुर्गति क्यों हो रही’

पूर्व सीएम गहलोत ने आगे कहा, ‘अब यह सामने आया है कि इस योजना को लागू कर रहे PHED विभाग के 6 एडिशनल चीफ इंजीनियर, 3 सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, 17 एक्सईएन को लम्बे समय से पदस्थापना का इंतजार कराया जा रहा है और अपने चहेते अधिकारियों को ‘डबल चार्ज’ दिया हुआ है. इसकी वजह क्या है? क्या भ्रष्टाचार की इस नीयत के कारण ही भाजपा सरकार में जल जीवन मिशन फेल हो रहा है? उन्होंने कहा कि 11 अक्टूबर को जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल राजस्थान आ रहे हैं. उन्हें मुख्यमंत्री से पूछना चाहिए कि डबल इंजन सरकार में राजस्थान में जल जीवन मिशन की दुर्गति क्यों हो रही है?’

ये भी पढ़ें: Shubman Gill: रोहित और विराट के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों पर शुभमन गिल का बड़ा बयान, मुख्य कोच गौतम गंभीर से रिश्तों पर कही ये बात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular