Friday, December 19, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketAshes 2025: ब्रिसबेन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, पैट कमिंस...

Ashes 2025: ब्रिसबेन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, पैट कमिंस की वापसी का इंतजार हुआ लंबा, जानें किस-किस खिलाड़ी को मिला मौका ?

Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन में होने वाले डे-नाइट एशेज टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय टीम बिना किसी बदलाव के घोषित की, जिससे चोटिल कप्तान पैट कमिंस की वापसी का इंतजार बढ़ गया है. उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालते रहेंगे. कमिंस तीसरे टेस्ट (एडिलेड) में वापसी कर सकते हैं.

Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन में होने वाले डे नाइट एशेज टेस्ट के लिए शुक्रवार को टीम का ऐलान कर दिया. घोषित 14 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया जिससे चोटिल कप्तान पैट कमिंस के वापसी का इंतजार और लंबा हो गया है. कमिंस की गैरमौजूदगी में कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में 8 विकेट से जीत दिलाई और मेजबान टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरा टेस्ट 4 दिसंबर से शुरू होगा.

कमिंस की एडिलेड टेस्ट में हो सकती वापसी

कमिंस हालांकि टीम के अभ्यास करना जारी रखने के लिए ब्रिसबेन जाएंगे. उनके 17 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले तीसरे टेस्ट में वापसी करने की संभावना है. कमिंस को इससे पहले शुक्रवार को ही सिडनी क्रिकेट मैदान पर टीम के अभ्यास सत्र में स्मिथ को गेंदबाजी करते हुए देखा गया था.

कमिंस के बाहर होने के कारण पर्थ में 5 विकेट लेने वाले ब्रेंडन डोगेट, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड के साथ तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालना जारी रख सकते हैं. टीम के एक अन्य अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पहले ही चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.

उस्मान ख्वाजा को साबित करनी होगी फिटनेस

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को टीम में बरकरार रखा गया है लेकिन उन्हें दूसरे टेस्ट से पहले अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. ख्वाजा को पहले टेस्ट के दौरान पीठ में ऐंठन से परेशानी हुई थी. ख्वाजा अगर फिटनेस हासिल करने में नाकाम रहे तो ऑल राउंडर ब्यू वेबस्टर और विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस के तौर पर टीम के पास अन्य विकल्प हैं.

दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डोगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड और ब्यू वेबस्टर।

ये भी पढ़ें: ‘देशवासी सारे काम छोड़कर SIR की घपलेबाजी को रोकें’, अखिलेश यादव बोले- ‘आज वोट काटा जा रहा है, कल…’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular