चंडीगढ़, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर प्रहार करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि देश में कथित तौर पर चल रही ‘तानाशाही’ अस्वीकार्य है और देश ने पिछले 75 वर्षों में कभी ऐसा दौर नहीं देखा. केजरीवाल अमृतसर में आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई के कार्यकर्ताओं और विधायकों सहित नेताओं को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने उनसे पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीट पर ‘आप’ की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने को कहा.उन्होंने भाजपा पर सभी प्रतिद्वंद्वी पार्टी नेताओं को जेल में डालने का आरोप लगाया.
”हमारे देश में जो तानाशाही चल रही है, वह स्वीकार्य नहीं है”
अरविंद केजरीवाल ने कहा,”हमारे देश में जो तानाशाही चल रही है, वह स्वीकार्य नहीं है. भारत ने पिछले 75 सालों में ऐसा दौर कभी नहीं देखा जब विपक्षी नेताओं को जेल में डाला गया हो.उन्होंने भारत के हालात की तुलना रूस से करने की कोशिश भी की.
केजरीवाल ने रूस से की भारत की तुलना
केजरीवाल ने कहा, ”रूस में व्लादिमीर पुतिन ने या तो सभी प्रतिद्वंद्वी नेताओं को जेल भेज दिया या उन्हें मरवा दिया और फिर चुनाव कराया और उन्हें 87 फीसदी वोट मिले.जब कोई विपक्ष नहीं होगा तो वोट आपको ही मिलेंगे.”
”सबको जेल में डाल दो…”
आप संयोजक ने कहा,”उन्होंने मुझे जेल में डाल दिया, मनीष सिसोदिया (दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री) को जेल में डाल दिया गया, कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते से लेनदेन पर रोक लगा दी गई, तृणमूल कांग्रेस को परेशान किया जा रहा है, स्टालिन (तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन) के मंत्रियों को जेल में डाल दिया गया है.’सबको जेल में डाल दो.तब केवल एक पार्टी और एक नेता बचेगा,लेकिन लोकतंत्र नहीं बचेगा. हमें ऐसा नहीं होने देना है.’’