Ludhiana West by-election: आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया हैं. जिसके बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि केजरीवाल राज्यसभा सांसद बनने की तैयारी कर रहे हैं. वह राज्यसभा में संजीव अरोड़ा की जगह ले सकते हैं.
कैसे खाली हुई सीट ?
बता दें कि लुधियाना के उद्योगपति संजीव अरोड़ा वर्ष 2022 से राज्यसभा सदस्य हैं. पिछले महीने आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद लुधियाना पश्चिम सीट खाली हुई थी. गोगी की मृत्यु उनके घर पर लाइसेंसी हथियार से दुर्घटनावश गोली चलने के कारण हुई थी.
दिल्ली में अपनी सीट नहीं बचा पाए थे केजरीवाल
हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी सीट भी नहीं बचा पाए थे. केजरीवाल को प्रवेश वर्मा से नई दिल्ली सीट पर करारी शिकस्त मिली थी. अब लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारने के बाद यह करीब तय माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल पंजाब के जरिए राज्यसभा में एंट्री ले सकते हैं.