नई दिल्ली,दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन(मनी लॉन्ड्रिंग) मामले में नियमित जमानत के अनुरोध वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया.विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने ईडी को शनिवार तक केजरीवाल की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया.
चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत का अनुरोध
न्यायाधीश ने केजरीवाल की एक अन्य याचिका पर भी ED से जवाब मांगा है, जिसमें उन्होंने नियमित जमानत याचिका स्वीकार नहीं किए जाने की स्थिति में चिकित्सा आधार पर 1 सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत का अनुरोध किया है.केजरीवाल फिलहाल इस मामले में 1 जून तक के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा दी गई अंतरिम जमानत पर हैं.
केजरीवाल की याचिका पर क्या बोली ED
ईडी की तरफ से एएसजी एसवी राजू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पंजाब में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. ईडी ने सवाल किया कि क्या उनका स्वास्थ्य उन्हें चुनाव प्रचार करने से नहीं रोक रहा? उन्होंने बहुत जोर-शोर से अपनी पार्टी का प्रचार किया है.और अब अंतिम समय में जमानत याचिका दायर की जा रही है. उनके आचरण के कारण उन्हें जमानत नहीं मिलनी चाहिए.