Thursday, July 3, 2025
HomeBiharBihar में अकेले चुनावी मैदान में उतरेगी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल...

Bihar में अकेले चुनावी मैदान में उतरेगी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान, गठबंधन को लेकर कही ये बात

Bihar Election: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ऐलान किया है कि पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में किसी भी दल से गठबंधन किए बिना अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने साफ कहा कि INDIA गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव तक सीमित था और अब पार्टी अपने दम पर लड़ने और जीतने को तैयार है।

Arvind kejriwal On Bihar Election: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी अकेले ही बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेगी. साथ ही कहा कि कांग्रेस या किसी दूसरी पार्टी से कोई गठबंधन नहीं होगा. केजरीवाल ने कहा कि इंडिया गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए था.

गुजरात में भी अकेले चुनाव लड़ेगी AAP

गुजरात के विसावदर उपचुनाव का जिक्र करते हुए आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि यहां हमनें कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़ा और हमने 3 गुना ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की. हमारा, बीजेपी ने विसावदर में कांग्रेस को हमें हराने के लिए भेजा था. इस परिणाम से पता चलता है कि जनता ने हमें विकल्प के रूप में स्वीकार कर लिया है. इसलिए हम गुजरात में भी अकेले ही लड़ेंगे और जीतेंगे.

बीजेपी की सरकार ने गुजरात को बर्बाद कर दिया: केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा-‘बीजेपी की सरकार ने गुजरात को बर्बाद कर दिया है. सूरत समेत कई शहर पानी में डूबे हुए हैं. किसान, युवा और व्यापारी समेत सभी वर्ग परेशान हैं. इसके बाद भी बीजेपी गुजरात में जीतती आ रही है क्योंकि लोगों के पास विकल्प नहीं था. कांग्रेस पार्टी को बीजेपी को जीत दिलाने के लिए ठेका दिया जाता है.

बिहार में इस साल के अंत में होना है चुनाव

गौरतलब है कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको लेकर राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है. राजनीतिक दल भी जोर आजमाइश में लगे हैं. इस बीच बिहार चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री से यह चुनाव दिलचस्प होता नजर आ रहा है. बिहार चुनाव में केजरीवाल के अकेले चुनाव लड़ने के बाद यह देखना होगा कि इससे विपक्ष को कितना नुकसान होता है।

इसे भी पढ़ें: Dabur vs Patanjali: दिल्ली हाईकोर्ट से पतंजलि को बड़ा झटका, कोर्ट ने डाबर च्यवनप्राश के खिलाफ अपमानजनक विज्ञापन प्रसारित करने से रोका, जानें पूरा मामला

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular