Friday, October 3, 2025
HomePush NotificationBhagwat Chapter 1 Rakshasa : अरशद वारसी-जितेंद्र कुमार की फिल्म 'भागवत चैप्टर...

Bhagwat Chapter 1 Rakshasa : अरशद वारसी-जितेंद्र कुमार की फिल्म ‘भागवत चैप्टर वन: राक्षस’ का 14 अक्टूबर को होगा जी5 पर प्रीमियर

ओटीटी मंच जी5 पर 17 अक्टूबर को अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार अभिनीत फिल्म भागवत चैप्टर वन: राक्षस रिलीज होगी। रॉबर्ट्सगंज की पृष्ठभूमि पर बनी इस थ्रिलर में वारसी पुलिस इंस्पेक्टर और कुमार समीर के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म अच्छाई बनाम बुराई की दिलचस्प कहानी प्रस्तुत करती है।

Bhagwat Chapter 1 Rakshasa : ओटीटी मंच ‘जी 5’ ने शुक्रवार को घोषणा की कि अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार अभिनीत फिल्म ”भागवत चैप्टर वन: राक्षस” का प्रीमियर 17 अक्टूबर को इसी मंच पर होगा। ‘बावेजा स्टूडियोज’ और ‘डॉग ‘एन’ बोन पिक्चर्स’ के साथ मिलकर ‘जियो स्टूडियोज’ द्वारा बनायी गयी यह फिल्म उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज की पृष्ठभूमि पर आधारित एक थ्रिलर कहानी है। इसका निर्देशन अक्षय शेरे ने किया है।

इस फिल्म में वारसी को पुलिस निरीक्षक विश्वास भागवत के रूप में दिखाया गया है, जो एक परेशान पुलिस अधिकारी है एवं कई क्रूर हत्याओं की जांच कर रहा है। इसमें ‘पंचायत’ वेबसीरीज के कलाकार जितेंद्र कुमार नये आश्चर्यजनक रूप में हैं और उन्होंने समीर नामक युवक की भूमिका निभायी है। ‘जी 5’ ने इस फिल्म का ट्रेलर भी जारी किया, जिसमें दोनों मुख्य किरदारों के बीच रोमांचक टकराव दिखाया गया है। यह फिल्म अच्छाई बनाम बुराई की एक दिलचस्प कहानी पेश करती है।

शेरे ने कहा, भागवत चैप्टर वन: राक्षस’ महज एक क्राइम थ्रिलर से कहीं अधिक है, यह नैतिकता और उन विकल्पों की खोज है जो हमें परिभाषित करते हैं… मैं दर्शकों को विश्वास भागवत और समीर की भावनात्मक और रोमांचकारी यात्रा का अनुभव कराने के लिए इंतजार नहीं करा सकता।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular