Saturday, January 10, 2026
HomePush NotificationArmy Day Parade 2026: जयपुर में आर्मी डे परेड की फुल ड्रेस...

Army Day Parade 2026: जयपुर में आर्मी डे परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल शुरू, टैंक, मिसाइल, रोबोटिक डॅाग का शानदार प्रदर्शन

Army Day Parade 2026: जयपुर में 15 जनवरी को होने वाली आर्मी डे परेड 2026 से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल शुरू हो गई है. महल रोड पर हुई रिहर्सल में टैंक, मिसाइल, ड्रोन, रोबोटिक डॉग और आधुनिक हथियार प्रणालियों का शानदार प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत 11 जनवरी को चीफ ऑफ स्टाफ परेड और 13 जनवरी को आर्मी कमांडर परेड आयोजित होगी.

Army Day Parade 2026: आर्मी डे पर जयपुर में ऐतिहासिक परेड आयोजित होगी. मुख्य परेड 15 जनवरी को होगी. इसी को लेकर महल रोड पर शुक्रवार को परेड कमांडर की परेड हुई जिसमें भारतीय सेना की विभिन्न बटालियन, टैंक, मिसाइल, ड्रोन और आधुनिक हथियार प्रणालियों का मार्च शामिल था.

15 जनवरी को होने वाले सेना दिवस समारोह से पहले यह कार्यक्रम 1 जनवरी से शुरू हुए कई अभ्यास के तहत आयोजित किया गया. इन कार्यक्रमों के तहत अब 11 जनवरी को चीफ ऑफ स्टाफ की परेड, 13 जनवरी को आर्मी कमांडर की परेड होगी.

कड़ाके की सर्दी के बावजूद बड़ी संख्या में देखने पहुंचे लोग

पहली बार यह परेड सैन्य क्षेत्र के बाहर आयोजित की जा रही हैं. शहर में कड़ाके की सर्दी के बावजूद बड़ी संख्या में लोग इसे देखने आए. कार्यक्रम की शुरुआत आर्मी बैंड के प्रदर्शन से हुई, जिसके बाद वीरता पुरस्कार विजेता अधिकारियों ने परेड कमांडर को औपचारिक सलामी दी. विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित सैन्य अधिकारियों ने परेड की अगुवाई की. उनके पीछे आर्मी बैंड और घुड़सवार इकाई मार्च कर रही थी. सेना के विशेष श्वान दस्ते और ‘रोबोटिक डॅाग’ ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया.

जगतपुर के महल रोड पर ट्रैफिक को किया डायवर्ट

कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए जगतपुर के महल रोड पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें पूरे रास्ते तैनात थीं. आयोजन से जुड़े अधिकारी हर चीज पर बारीकी से ध्यान दे रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि 78वीं सेना दिवस परेड त्रुटिहीन हो और भारतीय सेना के अनुशासित समन्वय और प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करे. रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सेना दिवस परेड 15 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.25 बजे तक होगी.

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने BJP को बताया ‘भ्रष्ट जनता पार्टी’, बोले-‘डबल इंजन सरकार विकास नहीं, तबाही की रफ्तार’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular