Saturday, September 20, 2025
HomePush Notificationजम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सेना और पुलिस का संयुक्त तलाश अभियान प्रारंभ,...

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सेना और पुलिस का संयुक्त तलाश अभियान प्रारंभ, घायल जवान ने गंवाई जान

शनिवार को जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के दूरदराज के वन क्षेत्र में सेना और पुलिस ने आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त तलाशी अभियान फिर से शुरू किया। शुक्रवार रात को आतंकवादियों ने सेना और पुलिस के संयुक्त दल पर गोलीबारी की, जिसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मुठभेड़ स्थल के पास इलाके को घेर लिया गया और सुबह से फिर से तलाश शुरू की गई, जहां दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका जताई गई है। अंतिम रिपोर्ट आने तक अभियान जारी है।

जम्मू। जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के ऊंचाई वाले दूरदराज के वन क्षेत्र में शनिवार को सेना और पुलिस ने आतंकवादियों की तलाश में संयुक्त अभियान फिर से शुरू किया, इस बीच आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए एक सैनिक की तड़के मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार देर शाम उधमपुर के डूडू-बसंतगढ़ क्षेत्र और डोडा के भद्रवाह में सेओज धार वन सीमा पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के संयुक्त तलाशी दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की जिसमें एक जवान घायल हो गया था। उन्होंने बताया कि जवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल के आसपास के इलाके में रात में कड़ी घेराबंदी की गई थी और शनिवार सुबह संयुक्त तलाश अभियान फिर से शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि वन क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है।अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन और खोजी कुत्तों से लैस अतिरिक्त बल उधमपुर और डोडा दोनों तरफ से भेजे गए हैं और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक व्यापक तलाश अभियान जारी था।उन्होंने बताया कि अभी तक आतंकवादियों का कोई सुराग नहीं मिला है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular