Wednesday, December 25, 2024
Homeताजा खबरArjun Kapoor : अर्जुन कपूर ने बढ़ाया मदद का हाथ,सड़क पर 'रोल'...

Arjun Kapoor : अर्जुन कपूर ने बढ़ाया मदद का हाथ,सड़क पर ‘रोल’ बेचने वाले मासूम के लिए कही ये बड़ी बात,जानें

नई दिल्ली, अभिनेता अर्जुन कपूर ने बुधवार को 10 वर्षीय जसप्रीत सिंह को मदद की पेशकश की.हाल में अपने पिता को खोने के बाद रोजी-रोटी के लिए ‘रोल’ बेचने वाले नई दिल्ली के लड़के जसप्रीत सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था. अभिनेता कपूर से पहले कारोबारी आनंद महिंद्रा, आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक जरनैल सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता राजीव बब्बर जसप्रीत और उनकी बहन तरणप्रीत कौर को मदद की घोषणा कर चुके हैं.

अर्जुन कपूर ने सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखी ये बात

अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर जसप्रीत के बारे में एक खबर साझा की और इस कठिन समय में लड़के के जज्बे के लिए उसकी सराहना की.कपूर ने पोस्ट में लिखा,”चेहरे पर मुस्कान के साथ, वह आगे की जिंदगी और उसके साथ आने वाली सभी चुनौतियों का सामना कर रहा है.मैं इस 10 वर्षीय बच्चे को अपने पैरों पर खड़े होने और अपने पिता के निधन के 10 दिन के भीतर उनका काम संभालने का साहस दिखाने के लिए सलाम करता हूं.”

अभिनेता ने पोस्ट में लिखा है,”मुझे उनकी या उनकी बहन की शिक्षा में मदद करने में खुशी होगी,अगर किसी को उनके ठिकाने के बारे में पता है, तो मुझे बताएं.”

फूड ब्लॉगर सरबजीत सिंह ने साझा किया था वीडियो

वीडियो को मूल रूप से एक सप्ताह पहले फूड ब्लॉगर सरबजीत सिंह ने साझा किया था.इसमें दिखा है कि कैसे पिछले महीने मस्तिष्क टीबी से अपने पिता को खोने के बाद जसप्रीत ने अपने 19 वर्षीय चचेरे भाई गुरमुख सिंह के साथ ‘फूड कार्ट’ चलाने की जिम्मेदारी संभाल ली थी.जसप्रीत और उनकी बहन अपनी चाची के साथ रह रहे हैं क्योंकि उनकी मां पंजाब में अपने गृहनगर चली गई हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments