Saturday, December 28, 2024
Homeताजा खबरAllu Arjun: अभिनेता अल्लू अर्जुन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में हुए...

Allu Arjun: अभिनेता अल्लू अर्जुन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में हुए पेश, नियमित जमानत के लिए दायर की याचिका, अब इस तारीख को होगी सुनवाई

हैदराबाद, पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मचने से एक महिला की मौत के मामले में दर्ज प्राथमिकी में आरोपी अभिनेता अल्लू अर्जुन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शुक्रवार को यहां एक स्थानीय अदालत में पेश हुए. मामले में आरोपी नंबर 11 के तौर पर नामजद अल्लू अर्जुन ने अदालत में नियमित जमानत के लिए याचिका भी दायर की जिस पर 30 दिसंबर को सुनवाई हो सकती है.

हाईकोर्ट से मिली थी अंतरिम जमानत

बता दें कि घटना के संबंध में 13 दिसंबर को गिरफ्तार किए गए अभिनेता नामपल्ली की अदालत के समक्ष पेश हुए थे, जिसने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. फिर उनके वकीलों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जिसमें कोर्ट ने उन्हें 4 सप्ताह (13 दिसंबर से) के लिए अंतरिम जमानत दे दी थी और उन्हें 14 दिसंबर को जेल से रिहा कर दिया गया था. आगे की कार्यवाही के तहत उन्हें अदालत के समक्ष पेश होना था और वह वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश हुए.

क्या था पूरा मामला ?

4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन की फिल्म “पुष्पा 2” के प्रीमियर के दौरान अभिनेता की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की होड़ के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी, जिसकी वजह से 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसका 8 वर्षीय बेटा घायल हो गया. घटना के बाद शहर की पुलिस ने मृतक महिला के परिवार से मिली शिकायत के आधार पर चिक्कडप्ली थाने में भारतीय न्याय सहिंता की विभिन्न धाराओं के तहत अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और सिनेमाघर के प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments