AR Rahman Hospitalized: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान की अचानक तबीयत बिगड़ी गई है. जिसके बाद उन्हें चेन्नई में स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. बताया जा रहा है कि रहमान को सीने में दर्द की शिकायत थी. डॉक्टर्स की विशेष टीम उनका इलाज कर रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर की हालत स्थिर है. अस्पताल में भर्ती कराने के बाद बाद उनकी एंजियोग्राफी, ECG समेत अन्य टेस्ट किए गए हैं. हालांकि परिवार की तरफ से हेल्थ को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. जल्द ही अस्पताल की तरफ से हेल्थ अपडेट भी जारी हो सकता है.
बता दें कि कुछ दिन पहले सिंगर की एक्स वाइफ सायरा बानों के भी मेडिकल इमरजेंसी के चलते अस्पताल में भर्ती होने की खबरें सामने आई थीं. तब सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने बयान शेयर कर बताया था कि उनकी सर्जरी हुई थी. पिछले साल नवंबर में एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादी के बाद अलग होने का ऐलान किया था.