Thursday, January 15, 2026
HomePush NotificationACB के हत्थे चढ़ा घूसखोर पटवारी, 18 हजार की घूस लेते रंगे...

ACB के हत्थे चढ़ा घूसखोर पटवारी, 18 हजार की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, म्यूटेशन के बदले मांगी रिश्वत

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जालोर में कार्रवाई करते हुए पटवार हल्का बागरा के पटवारी पूरणमल को 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी पर कृषि भूमि के म्यूटेशन के बदले रिश्वत मांगने का आरोप है।

कृषि भूमि का म्यूटेशन भरने के एवज में मांगी घूस

एसीबी महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि पटवारी पूरणमल, तहसील व जिला जालोर में स्थित बागरा क्षेत्र के एक परिवादी से उसकी कृषि भूमि का म्यूटेशन भरने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर रहा था और लगातार परेशान कर रहा था।

शिकायत के सत्यापन के बाद जोधपुर रेंज के उप महानिरीक्षक भुवन भूषण यादव के सुपरवीजन में तथा एसीबी चौकी जालोर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई। इस दौरान आरोपी पटवारी को 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही दबोच लिया गया।

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव एवं महानिरीक्षक राजेश सिंह के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। साथ ही उसके ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई भी की जा रही है।

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular