Anta By Election: बीजेपी ने आखिरकार अंता विधानसभा सीट पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने मोरपाल सुमन को अपना उम्मीदवार बनाया है. वे बारां पंचायत समिति के प्रधान हैं. उनकी पत्नी भी सरपंच रह चुकी हैं. माली समाज के नेता हैं. साथ ही लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय हैं. पार्टी ने जातिगत समीकरणों को भी दृष्टिगत रखते हुए उन पर भरोसा जताया है.
अंता विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
अंता विधानसभा सीट पर कांग्रेस पहले ही प्रमोद जैन भाया को अपना उम्मीदवार बना चुकी हैं और वह नामांकन भी दाखिल कर चुके हैं. इसके अलावा नरेश मीणा निर्दलीय के रूप में चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अंता सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.
वसुंधरा राजे के माने जाते हैं करीबी
मोरपाल सैनी को वसुंधरा राजे का करीबी माना जाता है. बता दें कि अंता सीट पर माली समाज के मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं. और मोरपाल भी माली समाज से आते हैं. ऐसे में पार्टी का मानना है कि इससे उसकी जीत की राह आसान हो सकती है.
कैसे खाली हुई अंता विधानसभा सीट ?
अंता विधानसभा सीट से बीजेपी ने 2023 में कंवरलाल मीणा को अपना उम्मीदवार बनाया था. इस चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी, लेकिन 20 साल पुराने एक मामले में उन्हें तीन साल की सजा होने के कारण वे अयोग्य घोषित हो गए. जिसके कारण अंता सीट खाली हुई है.