IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ 23 जुलाई से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के लिए फिट होने की कोशिशों में जुटे आकाश दीप और अर्शदीप सिंह के कवर के तौर पर तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. ग्रोइन की चोट से जूझ रहे आकाश दीप ने दूसरा और तीसरा टेस्ट खेला था जबकि अर्शदीप इस सीरीज में अभी तक नहीं खेल सके हैं.
अंशुल कम्बोज को किया टीम में शामिल
आकाश दीप की उपलब्धता पर कोई स्पष्टता नहीं है जबकि अर्शदीप का मैनचेस्टर टेस्ट में खेलना मुश्किल ही लग रहा है जिसकी वजह से चयनकर्ताओं ने कम्बोज को बुलाया. अर्शदीप को नेट सत्र के दौरान साइ सुदर्शन का एक शॉट बचाते समय बाएं हाथ में चोट लगी थी.
अर्शदीप नेट सत्र के दौरान हो गए थे चोटिल
सहायक कोच रियान टेन डोइशे ने कहा था, ‘हम मैनचेस्टर टेस्ट पास आने पर टीम संयोजन के बारे में फैसला लेंगे, खासकर अर्शदीप की स्थिति को ध्यान में रखते हुए . उन्होंने कहा था, उसे कट लगा है लेकिन देखना है कि यह कितना गहरा है. मेडिकल टीम उसे डॉक्टर के पास ले गई है और देखना है कि उसे टांके आते हैं या नहीं.’
कम्बोज ने भारत ए के लिए किया अच्छा प्रदर्शन
कम्बोज ने टेस्ट श्रृंखला से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 मैचों में भारत ए के लिए अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने नॉर्थम्पटन और कैंटरबरी में 4 पारियों में 5 विकेट लिए. उन्होंने पिछले साल केरल के खिलाफ लाहली में रणजी ट्रॉफी मैच में हरियाणा के लिये एक पारी के 10 विकेट चटकाए थे. वह बंगाल के प्रेमांग्शु चटर्जी ( 1956 . 57) और राजस्थान के प्रदीप सोमासुंदरम ( 1985 . 86) के बाद यह कारनामा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने थे. उन्होंने पिछले सत्र में 6 रणजी मैचों में 34 विकेट लिए थे.