Friday, September 5, 2025
HomePush NotificationAnoushka Shankar Dress Controversy: ड्रेस को लेकर ट्रोल करने वालों पर भड़कीं...

Anoushka Shankar Dress Controversy: ड्रेस को लेकर ट्रोल करने वालों पर भड़कीं सितार वादक अनुष्का शंकर, बोलीं-मेरे शरीर पर किसी और को टिप्पणी करने का अधिकार नहीं’

Anoushka Shankar Dress Controversy: मशहूर सितार वादक और अनुष्का शंकर हाल ही में अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं। उनकी कुछ तस्वीरों पर आपत्तिजनक और लैंगिक टिप्पणियां किए जाने के बाद अनुष्का ने कड़ा जवाब देते हुए कहा, “मेरे शरीर पर टिप्पणी करने का अधिकार किसी और को नहीं है.'

Anoushka Shankar Dress Controversy: मशहूर सितार वादक अनुष्का शंकर हाल के दिनों में अपनी ड्रेस को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं है, जिसमें वह स्टाइलिश और बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. तस्वीर सामने आने के बाद जहां कुछ फैंस ने उनकी खूबसूरती और आत्मविश्वास की जमकर तारीफ की, वहीं कुछ यूजर्स ने आपत्तिजनक कमेंट कर उन्हें ट्रोल भी करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते अनुष्का का यह लुक सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया. अनुष्का शंकर ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरों और स्टोरीज पर लोगों द्वारा की गईं आपत्तिजनक टिप्पणियों की आलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि उनके शरीर पर किसी और को टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. वह सितार वादक पंडित रविशंकर की पुत्री हैं.

Image Source: Anoushka Shankar Instagram

अनुष्कार की तस्वीरों से मचा बवाल

अनुष्का ने अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं थी, जिन पर कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और उन्होंने अनुष्का के कपड़ों और शरीर के बारे में लैंगिक भेदभावपूर्ण टिप्पणियां की. संबंधित एक टिप्पणी में कहा गया, ‘भारतीय शास्त्रीय संगीत पवित्र संगीत है. लेकिन पहनावा मेल नहीं खा रहा है’ वहीं, एक अन्य टिप्पणी में कहा गया, ‘आप धन्य हैं, लेकिन क्लीवेज दिखाने की कोई जरूरत नहीं है’.

अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर लिखी ये बात

बारह बार ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामांकित सितारवादक ने कहा कि एक तरह से यह सिर्फ एक शरीर है और इसमें कुछ भी विशेष नहीं है, तथा दूसरी तरह से यह एक चमत्कार भी है कि उन्होंने बच्चों को जन्म दिया, बाल यौन शोषण, चार बड़ी सर्जरी और नशे की लत से उबरीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘यह, यहां, एक शरीर है. एक अर्थ में, सिर्फ़ एक शरीर (हर किसी के पास एक होता है!) और इसलिए इसमें कुछ ख़ास नहीं है. दूसरे अर्थ में (हर शरीर की तरह!) यह भी एक चमत्कार है. जब मैं सोचती हूं कि मेरे शरीर ने मुझे किन-किन परिस्थितियों से गुज़रने में मदद की है, तो मैं विस्मय और कृतज्ञता से भर जाती हूं.’अनुष्का ने कहा कि उनका शरीर उनके लिए एक ‘पूर्ण, शक्तिशाली योद्धा’ की तरह रहा है.

उन्होंने कहा, ‘इस शरीर ने 2 बच्चों को जन्म दिया है, बाल यौन शोषण और पुरुषों के साथ कई खतरनाक स्थितियों से उबारा है, 4 प्रमुख सर्जरी से उबारा है, 11 वर्ष की उम्र से ही मासिक धर्म के दौरान भारी दर्द और माइग्रेन के साथ ‘पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम’ जैसी पीड़ा से गुजरा है, नशे की लत से बाहर आया है, अज्ञात न्यूरोडाइवर्जेंस (और इसके साथ जुड़े भ्रम, तनाव और थकावट) से जूझने में कामयाब रहा है, एक ‘ऑटोइम्यून’ विकार से लड़ा है और उससे निपटने में कामयाब रहा है.’

अनुष्का ने तस्वीरों पर की गई टिप्पणी भी की पोस्ट

अनुष्का ने अपने पहनावे से संबंधित कुछ तस्वीरों पर की गईं अन्य आपत्तिजनक टिप्पणियां भी पोस्ट कीं. संबंधित कड़ी में एक टिप्पणी में कहा गया कि उनकी छुट्टियों के परिधान में एक साधारण फोटो होनी चाहिए थी, न कि यह कामुक फोटो. वहीं, एक अन्य टिप्पणी में कहा गया, ‘आपको सोशल मीडिया पर ऐसा नहीं करना चाहिए, कृपया अपने पिता की छवि के बारे में सोचें.’

अनुष्का ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

उन्होंने कहा, मुझे अपने शरीर से प्यार है, हर उस चीज़ के लिए जिससे यह गुज़रा है और जो यह है. मुझे अच्छी तरह पता है कि यहां तक पहुंचने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ा है. यह अंतर्निहित अहंकार जो किसी इंसान को यह सोचने की अनुमति देता है कि उसे किसी पर इस तरह से फ़ैसला सुनाने का अधिकार है, हैरान करने वाला है. 2025 में हमें इस तरह की मूर्खता से बहुत आगे निकलना चाहिए-लड़ने के लिए और भी बड़ी लड़ाइयां हैं, लेकिन मैं इसे स्वीकार नहीं कर सकती.’ सितारवादक ने कहा, ‘मेरे शरीर पर किसी और को टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. मेरे सभी फ़ैसले मेरे अपने हैं.’’

Image Source: Anoushka Shankar Instagram

ये भी पढ़ें: Rajasthan Accident News: डीडवाना कुचामन मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, कार और बस की भिड़ंत, 4 लोगों की मौत, कई घायल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular