Saturday, January 31, 2026
HomeCrime NewsJammu Kashmir Encounter: किश्तवाड़ के डोलगाम इलाके में फिर मुठभेड़: सुरक्षा बलों...

Jammu Kashmir Encounter: किश्तवाड़ के डोलगाम इलाके में फिर मुठभेड़: सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सामना, अभियान जारी

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के डोलगाम इलाके में शनिवार सुबह एक बार फिर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने बताया कि रिहायशी इलाके में छिपे आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद संयुक्त अभियान चलाया गया।

Jammu Kashmir Encounter News: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के डोलगाम इलाके में शनिवार सुबह एक बार फिर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने बताया कि रिहायशी इलाके में छिपे आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद संयुक्त अभियान चलाया गया।

सेना के अनुसार, जमीनी स्तर पर अभियान की योजना बनाने और उसे अंजाम देने के लिए सभी स्रोतों से मिली खुफिया जानकारी का समन्वय किया गया था।

व्हाइट नाइट कोर ने दी जानकारी

व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट कर बताया कि संयुक्त अभियान त्राशी-1 के तहत 31 जनवरी की सुबह व्हाइट नाइट कोर, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों का डोलगाम इलाके में आतंकवादियों से दोबारा सामना हुआ। पोस्ट में कहा गया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान लगातार जारी है।

दो हफ्तों में चौथी मुठभेड़

अधिकारियों के मुताबिक, पिछले दो हफ्तों में यह चौथी बार है जब किश्तवाड़ के इस इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई है। सुरक्षा बलों को आशंका है कि इलाके में जैश ए मोहम्मद से जुड़े आतंकवादी छिपे हुए हैं।

उत्तरी सेना कमांडर ने लिया जायजा

उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने किश्तवाड़ का दौरा कर जिले में छिपे जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को खत्म करने के लिए चल रहे अभियान की समीक्षा की और आतंकवाद विरोधी ग्रिड का जायजा लिया।

मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा कारणों से सिंहपोरा, चिंगम और चतरू इलाकों में छह किलोमीटर के दायरे में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं, ताकि राष्ट्रविरोधी तत्व इन सेवाओं का दुरुपयोग न कर सकें।

सुरक्षा बलों का कहना है कि आतंकवादियों के सफाए तक अभियान जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular