Saturday, July 26, 2025
HomeNational NewsBJP News State President: 5 राज्यों में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष का ऐलान,...

BJP News State President: 5 राज्यों में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष का ऐलान, MP से हेमंत खंडेलवाल निर्विरोध नामांकन दाखिल किया

बीजेपी ने मंगलवार को संगठनात्मक मजबूती की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 5 राज्य हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना में नए प्रदेशाध्यक्षों का निर्विरोध चयन किया

BJP News State President: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार को संगठनात्मक मजबूती की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 5 राज्य हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना में नए प्रदेशाध्यक्षों का निर्विरोध चयन किया। इसके अलावा मध्यप्रदेश में हेमंत विजय खंडेलवाल ने भी निर्विरोध नामांकन भरा है। बुधवार को उनकी जीत का ऐलान किया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को संगठनात्मक नियुक्तियों की श्रृंखला में पाँच राज्यों में नए प्रदेशाध्यक्षों की घोषणा की। हिमाचल प्रदेश में राजीव बिंदल को तीसरी बार पार्टी की कमान सौंपी गई है, जबकि उत्तराखंड में महेंद्र भट्ट को दूसरी बार प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है। महाराष्ट्र में यह जिम्मेदारी रवींद्र चव्हाण को दी गई, वहीं आंध्र प्रदेश में पीएनवी माधव और तेलंगाना में के. रामचंदर राव को अध्यक्ष पद सौंपा गया।

हालांकि, तेलंगाना में रामचंदर राव की नियुक्ति को लेकर विवाद भी देखने को मिला। पार्टी के वरिष्ठ विधायक और गोशामहल से विधायक टी. राजा सिंह ने इस फैसले का विरोध करते हुए सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

बता दें कि दो दिन में 9 राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की फोटो साफ हो जायेगी। भाजपा के संविधान के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 50% राज्यों में चुनाव होने के बाद ही होता है। फिलहाल भाजपा की 37 मान्यता प्राप्त स्टेट यूनिट हैं। इनमें से अब तक 14 राज्यों में अध्यक्ष चुने जा चुके हैं। मंगलवार को 19 राज्यों के अध्यक्ष चुन लिए जाएंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जुलाई में चुने जा सकते हैं।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular