जोधपुर की ब्यूटीशियन अनीता चौधरी मर्डर केस की जांच अब CBI करेगी. सरकार ने मामले की जांच CBI को सौंप दी है. साथ ही अनीता के परिजनों को 51 लाख रुपए की सहायता, बेटे को संविदा पर नौकरी देने सहित करीब सभी मांगों पर सहमति बन गई. इसके साथ ही लंबे समय से चल रहा गतिरोध भी खत्म हो गया और अनीता चौधरी के परिजनों का 20 दिनों से चल रहा धरना भी खत्म हो गया है.
मांगों पर बनी सहमति, धरना खत्म
सरकार की ओर से विधायक भैराराम सियोल, जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह, सांसद हनुमान बेनीवाल, मृतका के पति और परिजनों के बीच सुबह वार्ता हुई. जिसमें सभी मांगों पर सहमति बन गई. इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे धरना समाप्त करने का ऐलान किया गया.
इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने कहा सीबीआई को इस मामले की जांच को सौंपा जाएगा. परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 51 लाख रुपए और पुत्र को संविदा पर नौकरी. इसके साथ ही 2 अधिकारियों को हटाने जिसमें DCP और SHO को हटाने सहित मांगों पर सहमति बनी जिसके बाद धरना समाप्ति की घोषणा की गई.