Monday, December 23, 2024
Homeखेल-हेल्थएंड्रयू मैकडोनाल्ड बने रहेंगे ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने...

एंड्रयू मैकडोनाल्ड बने रहेंगे ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कार्यकाल 2027 तक बढ़ाया । Cricket Australia

सिडनी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को अपनी राष्ट्रीय पुरुष टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का कार्यकाल 2027 तक बढ़ा दिया, जिसका मतलब है कि वह दक्षिण अफ्रीका में होने वाले वनडे विश्व कप तक इस पद पर बने रहेंगे.

पद संभालने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की ये उपलब्धियां

बता दें कि मैकडोनाल्ड ने 2022 की शुरुआत में जस्टिन लैंगर की जगह यह पद संभाला था. उनके कोच रहते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप में चैंपियन बनी. इसके अलावा उसने इंग्लैंड में एशेज भी बरकरार रखी.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO ने कही ये बात

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा, ”एंड्रयू पुरुष टीम के उत्कृष्ट कोच साबित हुए हैं. उनके कोच रहते हुए टीम ने असाधारण सफलताएं हासिल की. उन्होंने मजबूत कोचिंग प्रणाली विकसित की और खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए बेहद अच्छा माहौल तैयार किया. हम उनके प्रदर्शन से खुश हैं.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments