Andhra Pradesh Kurnool Bus Fire: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार तड़के एक बड़ा बस हादसा हो गया. हैदराबाद से बेंगलुरू जा रही वॉल्वो बस में चिन्नातेकुर के निकट एक दुपहिया वाहन से टकराने के बाद आग लग गई. इस हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें से 11 शवों की पहचान अब तक हो चुकी है. बताया जा रहा है कि बस में 41 यात्री सवार थे. पुलिस ने बताया कि मरने वालों में बाइक सवार एक व्यक्ति भी शामिल है.
आंध्र प्रदेश –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) October 24, 2025
कुन्नूर में प्राइवेट बस में आग लगी, करीब 20 लोगों के जिंदा जलने की आशंका !! pic.twitter.com/mtoaCdaOHY
बस में कैसे लगी आग ?
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस प्राइवेट ट्रैवल्स कंपनी कावेरी की है. बस हैदराबाद से बेंगलुरू जा रही थी. इस दौरान बस बाइक से टकरा गई और टक्कर के बाद बाइक बस के नीचे आ गई और उसके ईंधन टैंक का ढक्कन खुल गया और नीचे घिसटने से उसमें आग लग गई.
21 यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया
कुरनूल बस हादसे पर कुरनूल जिला कलेक्टर डॉ. ए. सिरी ने बताया, “यह दुर्घटना सुबह 3 से 3:10 बजे के बीच हुई जब बस एक बाइक से टकरा गई, जिससे ईंधन रिसाव हुआ और आग लग गई। 41 यात्रियों में से 21 को सुरक्षित बचा लिया गया है। शेष 20 में से 11 के शवों की अब तक पहचान हो चुकी है। बाकी की पहचान के प्रयास जारी हैं।”
कुरनूल बस हादसे पर कुरनूल जिला कलेक्टर डॉ. ए. सिरी ने बताया, "यह दुर्घटना सुबह 3 से 3:10 बजे के बीच हुई जब बस एक बाइक से टकरा गई, जिससे ईंधन रिसाव हुआ और आग लग गई। 41 यात्रियों में से 21 को सुरक्षित बचा लिया गया है। शेष 20 में से 11 के शवों की अब तक पहचान हो चुकी है। बाकी की… https://t.co/HWJ5s6JqLI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2025
हादसे पर CM चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुख
बस हादसे पर CM चंद्रबाबू नायडू ने दुख जताते हुए सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-‘कुरनूल ज़िले के चिन्ना टेकुर गांव के पास हुई भीषण बस दुर्घटना के बारे में जानकर मुझे गहरा सदमा पहुंचा है. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. सरकारी अधिकारी घायलों और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे.
I am shocked to learn about the devastating bus fire accident near Chinna Tekur village in Kurnool district. My heartfelt condolences go out to the families of those who have lost their loved ones. Government authorities will extend all possible support to the injured and…
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) October 24, 2025
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी जताई संवेदना
कुरनूल बस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताते हुए सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बस में आग लगने की दुखद घटना में हुई जान-माल की हानि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ.
The loss of lives in a tragic bus fire accident in Kurnool, Andhra Pradesh is deeply unfortunate. I extend my heartfelt condolences to the bereaved family members and pray for the speedy recovery of those injured.
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 24, 2025




