Friday, October 24, 2025
HomeNational NewsKurnool Bus Fire: आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बड़ा हादसा, हैदराबाद से...

Kurnool Bus Fire: आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बड़ा हादसा, हैदराबाद से बेंगलुरू जा रही वॉल्वो बस में लगी आग, 20 लोगों की मौत

Andhra Pradesh Kurnool Bus Fire: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई। हादसा हैदराबाद से बेंगलुरू जा रही एक वॉल्वो बस के चिन्नातेकुर के पास एक दुपहिया वाहन से टकराने के बाद हुआ। टक्कर के तुरंत बाद बस में आग लग गई।

Andhra Pradesh Kurnool Bus Fire: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार तड़के एक बड़ा बस हादसा हो गया. हैदराबाद से बेंगलुरू जा रही वॉल्वो बस में चिन्नातेकुर के निकट एक दुपहिया वाहन से टकराने के बाद आग लग गई. इस हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें से 11 शवों की पहचान अब तक हो चुकी है. बताया जा रहा है कि बस में 41 यात्री सवार थे. पुलिस ने बताया कि मरने वालों में बाइक सवार एक व्यक्ति भी शामिल है.

बस में कैसे लगी आग ?

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस प्राइवेट ट्रैवल्स कंपनी कावेरी की है. बस हैदराबाद से बेंगलुरू जा रही थी. इस दौरान बस बाइक से टकरा गई और टक्कर के बाद बाइक बस के नीचे आ गई और उसके ईंधन टैंक का ढक्कन खुल गया और नीचे घिसटने से उसमें आग लग गई.

21 यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया

कुरनूल बस हादसे पर कुरनूल जिला कलेक्टर डॉ. ए. सिरी ने बताया, “यह दुर्घटना सुबह 3 से 3:10 बजे के बीच हुई जब बस एक बाइक से टकरा गई, जिससे ईंधन रिसाव हुआ और आग लग गई। 41 यात्रियों में से 21 को सुरक्षित बचा लिया गया है। शेष 20 में से 11 के शवों की अब तक पहचान हो चुकी है। बाकी की पहचान के प्रयास जारी हैं।”

हादसे पर CM चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुख

बस हादसे पर CM चंद्रबाबू नायडू ने दुख जताते हुए सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-‘कुरनूल ज़िले के चिन्ना टेकुर गांव के पास हुई भीषण बस दुर्घटना के बारे में जानकर मुझे गहरा सदमा पहुंचा है. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. सरकारी अधिकारी घायलों और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी जताई संवेदना

कुरनूल बस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताते हुए सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बस में आग लगने की दुखद घटना में हुई जान-माल की हानि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ Highlights: भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रन से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह, स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने लगाई सेंचुरी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular