Naxal Commander Hidma Encounter: आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामराजू जिले में मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 6 माओवादी मारे गए. जिनमें पुलिस पर कई हमलों का मास्टरमाइंड मादवी हिड़मा भी मारा गया है. हिडमा के साथ उसकी पत्नी हेमा भी इस ऑपरेशन में मारी गई है. बता दें कि माओवादी हिडमा पर लगभग 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था.
डीजीपी हरीश गुप्ता ने बताया कि अल्लूरी सीताराम राजू जिले के मारेदुमिल्ली में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ सुबह 6 से 7 बजे के बीच हुई. इस मुठभेड़ में एक शीर्ष माओवादी नेता समेत 6 माओवादी मारे गए.
Andhra Pradesh | In the Alluri Sitarama Raju district, an exchange of fire took place between the police and Maoists in Maredumilli. The encounter occurred between 6 AM and 7 AM. In the exchange of fire, six Maoists were killed, including a top Maoist leader. A massive combing…
— ANI (@ANI) November 18, 2025
छत्तीसगढ़ पुलिस ने हिडमा की मौत की पुष्टि की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह गोलीबारी उस समय हुई जब सुरक्षा बलों ने माओवादियों के एक समूह को घेर लिया और उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा. इसके बाद, माओवादियों ने कथित तौर पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग की. जिसमें 6 माओवादी ढेर हो गए.
Union Home Minister Amit Shah speaks to top officials after the neutralisation of Mandvi Hidma, one of the top Naxal cadres wanted in various cases of armed attack on security forces. Hidma was eliminated even before the November 30, 2025, deadline set by the forces for his… pic.twitter.com/3CKA7Ttf5B
— ANI (@ANI) November 18, 2025
26 से ज्यादा नक्सली हमलों में पाई गई थी संलिप्तता
सुकमा में 1981 में जन्मा हिड़मा पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) की एक बटालियन का कमांडर और माओवादी केंद्रीय समिति का सदस्य था. ऐसा माना जाता है कि वह बस्तर से इस प्रतिबंधित संगठन का हिस्सा बनने वाला एकमात्र आदिवासी सदस्य था. 26 से ज़्यादा बड़े नक्सली हमलों में उसकी सीधी संलिप्तता पाई गई थी जिससे वह भारत के सबसे खूंखार नक्सलियों में से एक बन गया था.
हिड़मा इन हमलों में रहा शामिल
हिडमा को 2010 में दंतेवाड़ा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों पर हमले में शामिल था. इस हमले में 76 CRPF जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद 2013 में छत्तीसगढ़ के झीरम घाटी में शीर्ष कांग्रेस नेताओं सहित 27 लोगों की हत्या में भी शामिल था. हिडमा को 2021 में छत्तीसगढ़ के सुकमा में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के 22 जवानों की हत्या का मास्टरमाइंड भी माना जाता है.




