Tuesday, November 18, 2025
HomeNational NewsNaxal Encounter: आंध्र प्रदेश में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़,...

Naxal Encounter: आंध्र प्रदेश में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, 1 करोड़ का इनामी हिड़मा समेत 6 माओवादी ढेर

आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामराजू जिले में मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए, जिनमें कई बड़े हमलों का मास्टरमाइंड और 1 करोड़ का इनामी कमांडर हिड़मा भी शामिल है। मुठभेड़ में हिड़मा की पत्नी हेमा भी ढेर हो गई

Naxal Commander Hidma Encounter: आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामराजू जिले में मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 6 माओवादी मारे गए. जिनमें पुलिस पर कई हमलों का मास्टरमाइंड मादवी हिड़मा भी मारा गया है. हिडमा के साथ उसकी पत्नी हेमा भी इस ऑपरेशन में मारी गई है. बता दें कि माओवादी हिडमा पर लगभग 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था.

डीजीपी हरीश गुप्ता ने बताया कि अल्लूरी सीताराम राजू जिले के मारेदुमिल्ली में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ सुबह 6 से 7 बजे के बीच हुई. इस मुठभेड़ में एक शीर्ष माओवादी नेता समेत 6 माओवादी मारे गए.

छत्तीसगढ़ पुलिस ने हिडमा की मौत की पुष्टि की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह गोलीबारी उस समय हुई जब सुरक्षा बलों ने माओवादियों के एक समूह को घेर लिया और उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा. इसके बाद, माओवादियों ने कथित तौर पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग की. जिसमें 6 माओवादी ढेर हो गए.

26 से ज्यादा नक्सली हमलों में पाई गई थी संलिप्तता

सुकमा में 1981 में जन्मा हिड़मा पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) की एक बटालियन का कमांडर और माओवादी केंद्रीय समिति का सदस्य था. ऐसा माना जाता है कि वह बस्तर से इस प्रतिबंधित संगठन का हिस्सा बनने वाला एकमात्र आदिवासी सदस्य था. 26 से ज़्यादा बड़े नक्सली हमलों में उसकी सीधी संलिप्तता पाई गई थी जिससे वह भारत के सबसे खूंखार नक्सलियों में से एक बन गया था.

हिड़मा इन हमलों में रहा शामिल

हिडमा को 2010 में दंतेवाड़ा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों पर हमले में शामिल था. इस हमले में 76 CRPF जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद 2013 में छत्तीसगढ़ के झीरम घाटी में शीर्ष कांग्रेस नेताओं सहित 27 लोगों की हत्या में भी शामिल था. हिडमा को 2021 में छत्तीसगढ़ के सुकमा में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के 22 जवानों की हत्या का मास्टरमाइंड भी माना जाता है.

ये भी पढ़ें: Gujarat Accident: गुजरात के अरावली जिले के मोडासा कस्बे के पास बड़ा हादसा, चलती एम्बुलेंस में लगी आग, नवजात और चिकित्सक समेत 4 की मौत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular