जामनगर,देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले के आयोजनों में दूसरे दिन अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने अपनी प्रस्तुति दी.तीनों खान ने इस मौके पर फिल्म ‘आरआरआर’के ऑस्कर विजेता तेलुगू गीत ‘नाटू नाटू’ की धुन पर थिरके.
इस दौरान तीनों ने ‘नाटू नाटू’ के मशहूर हुक स्टेप पर थिरकने की कोशिश की, लेकिन जब सबकुछ योजना के अनुसार होता नहीं दिखा तो सलमान ने अपनी फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ के मशहूर गीत ‘जीने के हैं चार दिन’ पर ‘टॉवेल डांस’ किया और आमिर और शाहरुख ने भी उनकी नकल करने की कोशिश की.इसके बाद आमिर ने अपने मशहूर गीतों ‘मस्ती की पाठशाला’ (रंग दे बसंती) और ‘छैया छैया’ (दिल से) पर डांस किया और तीनों अभिनेता इनमें शामिल रहे.इसके बाद तीनों ने ‘नाटू नाटू’ के हिंदी संस्करण ‘नाचो नाचो’ पर भी प्रस्तुति दी.मंच पर, शाहरुख ने ‘जय श्रीराम’ का नारा भी लगाया.इस दौरान उन्होंने अंबानी परिवार की ‘तीन देवियों’ के तौर पर मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी, पूर्णिमा दलाल (नीता अंबानी की मां), और देवयानी खिमजी (राधिका मर्चेंट की दादी) का परिचय कराया.
समारोह में शाहरुख और सलमान ने अपनी-अपनी एकल प्रस्तुतियां भी दीं. पार्टी के दूसरे दिन दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, दिलजीत दोसांझ, करीना कपूर खान-सैफ अली खान, सारा अली खान, जान्हवी कपूर, खुशी कपूर और अनन्या पांडे ने भी मंच पर आकर लोगों का मनोरंजन किया.