Tuesday, December 9, 2025
HomeBiharBihar Cabinet Meeting : बिहार कैबिनेट की अहम बैठक आज, तीन नए...

Bihar Cabinet Meeting : बिहार कैबिनेट की अहम बैठक आज, तीन नए विभागों के गठन पर लग सकती है मुहर

बिहार सरकार रोजगार सृजन को गति देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में तीन नए रोजगार-संबंधी विभागों के गठन पर मुहर लगा सकती है। चुनाव में किए गए एक करोड़ रोजगार के वादे को पूरा करने के लिए सरकार विभागीय पुनर्संरचना कर रही है। नए विभाग कौशल विकास, उद्योग, डिजिटल रोजगार और उद्यमिता के बीच बेहतर तालमेल बनाकर युवाओं को अधिक संगठित और तेज अवसर प्रदान करेंगे।

Bihar Cabinet Meeting : पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार दोपहर मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई गई, जिसमें रोजगार से जुड़े तीन नए विभागों के गठन पर अंतिम मुहर लगने की संभावना है। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी। हाल में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की शानदार जीत के बाद यह नयी सरकार की दूसरी मंत्रिपरिषद बैठक होगी। राज्य में रोजगार सृजन को लेकर महत्वाकांक्षी योजना को गति देने की दिशा में इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है।

एक करोड़ रोजगार का लक्ष्य के साथ 3 नए विभाग

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगले पांच वर्षों में एक करोड़ रोजगार उपलब्ध कराने का वादा किया था। चुनाव में जीत के बाद सरकार इस घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए विभागीय पुनर्संरचना पर तेजी से काम कर रही है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्रस्तावित तीनों विभाग रोजगार मिशन के लिए समन्वित ढांचा तैयार करेंगे, जिससे युवाओं को अधिक व्यवस्थित, व्यापक और त्वरित अवसर मिल सकेंगे।

सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट में जिन विभागों पर विचार होना है, वे राज्य में उद्योग, कौशल विकास, डिजिटल रोजगार और उद्यमिता के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। इसके माध्यम से सरकार का लक्ष्य है कि कौशल प्रशिक्षण को सुदृढ़ किया जाए, औद्योगिक सहयोग बढ़ाया जाए और सरकारी रिक्तियों को तेजी से भरते हुए रोजगार के अवसरों को बहुआयामी बनाया जाए। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, इन विभागों की स्थापना के बाद रोजगार सृजन से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को ‘युवा-केंद्रित दृष्टिकोण’ के साथ लागू करना आसान होगा।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular