Tuesday, January 20, 2026
HomePush NotificationJaipur News: वोटर लिस्ट से नाम कटवाने का मामला आया सामने, पूर्व...

Jaipur News: वोटर लिस्ट से नाम कटवाने का मामला आया सामने, पूर्व पार्षद ने लालकोठी थाने में दर्ज कराई शिकायत

राजस्थान में SIR प्रक्रिया के दौरान जयपुर के आदर्श नगर क्षेत्र में वोटर लिस्ट से नाम कटवाने का मामला सामने आया है. पूर्व पार्षद अकबरद्दीन ने लालकोठी थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उनके नाम को हटाने के लिए फर्जी फॉर्म-7 और झूठी घोषणा का इस्तेमाल किया गया.

Jaipur News: राजस्थान में चल रहे SIR प्रक्रिया के दौरान मतदाता सूची से नाम हटाने की कथित साजिश का मामला सामने आया है. जिसमें जयपुर की आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में फर्जी घोषणा पत्र देकर वोटर लिस्ट में से नाम कटवाने का आरोप लगाया गया है. इस सिलसिले में पूर्व पार्षद अकबरद्दीन ने पुलिस थाना लालकोठी में शिकायत भी दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मतदाता सूची से उनके नाम को हटाने के लिए फर्जी फॉर्म-7 भरकर झूठी घोषणा की गई.

अकबरद्दीन ने बताया दी कि उनका नाम आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 89 में बूथ संख्या 107 (सांगानेरी गेट) की मतदाता सूची में क्रमांक 692 पर दर्ज है। उनका EPIC नंबर MCM 3202645 के साथ दर्ज है. उन्होंने बताया कि SIR प्रक्रिया के तहत BLO द्वारा दिया गया परिगणना प्रपत्र भी उन्होंने नियमानुसार भरकर जमा करवाया था.

पूर्व पार्षद के मुताबिक, 15 जनवरी को जब वे बूथ पर पहुंचे तो BLO पुष्पा ने उन्हें बताया कि अशोक नाम के व्यक्ति ने उनके नाम, मकान नंबर और EPIC नंबर का उल्लेख करते हुए फॉर्म-7 जमा कराया है.

शिकायत में कही गई ये बात

शिकायत में कहा गया कि फॉर्म में गलत तरीके से यह घोषित किया गया कि अकबरद्दीन स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके हैं, जबकि वे जन्म से ही उसी पते पर अपने परिवार के साथ रह रहे हैं. अकबरद्दीन ने बताया कि उनका मकान संख्या 188 उनके पिता ने करीब 50 वर्ष पहले खरीदा था और लंबे समय तक वही उनका पार्षद कार्यालय भी रहा। इसके बावजूद उन्हें उनके संवैधानिक मताधिकार से वंचित करने की कोशिश की गई।

ये भी पढ़ें: Bulandshahr Accident: यूपी के बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा, डिवाइडर तोड़कर ट्रक से जा टकराई कार, 3 लोगों की मौत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular