Friday, December 12, 2025
HomePush NotificationAmritsar Schools Bomb Threat: कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी...

Amritsar Schools Bomb Threat: कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप, छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

Amritsar School Bomb Threat:पंजाब के अमृतसर में कई स्कूलों को बम धमाके की धमकी वाले ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया। तुरंत छात्रों को बाहर निकाला गया और जिला प्रशासन ने सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए, जिससे अभिभावकों में दहशत फैल गई।

Amritsar Schools Bomb Threat: पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद छात्रों को स्कूलों से बाहर निकाला गया और प्राधिकारियों ने परिसरों की गहन तलाशी शुरू कर दी. अमृतसर में जिला प्रशासन द्वारा सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिए जाने के बाद घबराए हुए अभिभावक अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूलों की ओर दौड़ पड़े.

स्कूलों की ली जा रही गहन तलाशी

अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने एक बयान में कहा, ‘अमृतसर के शहरी और ग्रामीण इलाकों के कुछ स्कूलों को संदिग्ध ईमेल प्राप्त हुए हैं. प्रत्येक स्कूल में एक राजपत्रित अधिकारी तैनात किया गया है और तलाशी जारी है. साइबर पुलिस थाना युद्धस्तर पर ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटा है.’

पूर्व में भी मिल चुकी इस तरह की धमकी

पूर्व में कुछ छात्र इस तरह की शरारत के लिए जिम्मेदार पाए गए थे. अधिकारी ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, पुलिस पूरी तरह सतर्क है. इससे पहले, स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल के एक छात्र को अपने स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल भेजने के आरोप में हिरासत में लिया गया था. बाद में छात्र और उसके माता-पिता द्वारा लिखित माफीनामा जमा करने के बाद उसे छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi on Air Pollution: ‘ऐसे ज़्यादा मुद्दे नहीं हैं जिन पर सरकार और पूरा विपक्ष सहमत हो’, राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाई वायु प्रदूषण पर चर्चा की मांग

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular