Friday, December 20, 2024
Homeताजा खबरFakt Purusho Maate : गुजराती फिल्म 'फक्त पुरुषो माते' में नजर आएंगे...

Fakt Purusho Maate : गुजराती फिल्म ‘फक्त पुरुषो माते’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन,निभाएंगे ये भूमिका

मुंबई, अभिनेता अमिताभ बच्चन आगामी गुजराती फिल्म ‘फक्त पुरुषो माते’ में एक छोटी सी भूमिका निभाते नजर आएंगे.बच्चन इससे पहले इस श्रृंखला की पहली फिल्म ‘‘फक्त महिलाओ माते’’ (2022) में दिखाई दिए थे, जिसमें उन्होंने कथावाचक की भूमिका निभाई थी.प्रेस रिलीज के मुताबिक 81 वर्षीय अभिनेता ‘फक्त पुरुषो माते’ में भगवान की भूमिका निभाएंगे.

आनंद पंडित और वैशाल शाह द्वारा निर्मित इस फिल्म का लेखन और निर्देशन जय बोडास और पार्थ त्रिवेदी ने किया है.इस फिल्म में यश सोनी, मित्रा गढ़वी, ईशा कंसारा और दर्शन जरीवाला मुख्य भूमिका में हैं.

पंडित ने कहा कि सेट पर मौजूद सभी लोग बच्चन के व्यक्तित्व और पेशेवर रवैये से आश्चर्यचकित थे.उन्होंने एक बयान में कहा,’हमने 6 जून को अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग की और सेट पर मौजूद हर कोई उनकी ऊर्जा, समर्पण, पेशेवर रवैये और उनकी शानदार उपस्थिति से अचंभित था.’

जन्माष्टमी के आसपास रिलीज होगी मूवी

उन्होंने कहा,’वह (अमिताभ) ‘फक्त महिलाओ माते’ का भी एक बहुत ही खास हिस्सा थे और सच कहूं तो उनके बिना किसी परियोजना की कल्पना करना मेरे लिए मुश्किल है.जिसने भी उनके साथ एक बार काम किया है, वह उनके साथ बार-बार काम करना चाहता है.’ बता दें कि इस फिल्म के जन्माष्टमी के आसपास रिलीज होने की उम्मीद है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments