Amit Shah visit Assam : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम के दो दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को यहां पहुंचेंगे। इस दौरान वह राज्य भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे। शाह पहले 29 अगस्त को एक दिन के लिए राज्य का दौरा करने वाले थे। शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, दो दिवसीय दौरे पर असम के लिए रवाना हो रहा हूं। आज गुवाहाटी में भाजपा की कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करूंगा। कल सुबह क्षेत्र में साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए ‘नेशनल साइबर फॉरेंसिक लैब’ और अन्य कई परियोजनाओं की शुरुआत करूंगा।
अमित शाह ने कहा, बाद में, मैं ‘राजग पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन’ और पूर्व मुख्यमंत्री गोलाप बोरबोरा जी के जन्म शताब्दी समारोह को संबोधित करूंगा। असम के उत्साही लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूं। पोस्ट का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि असम उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक है। शर्मा ने कहा, ‘‘आपके मार्गदर्शन से असम को शांति और विकास के नए आयाम स्थापित करने में मदद मिली है और हमें विश्वास है कि आपकी यह यात्रा लोगों की सेवा करने के हमारे संकल्प को और मजबूत करेगी।

इससे पहले, मुख्यमंत्री ने खानापाड़ा पशु चिकित्सा क्षेत्र में व्यवस्थाओं की समीक्षा की, जहां शुक्रवार को ‘पंचायत सम्मेलन’ आयोजित किया जाएगा। गृह मंत्री अपने आगमन के तुरंत बाद पार्टी मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक में भाग लेंगे, जहां बाद में वह भाजपा सदस्यों के साथ रात्रि भोज करेंगे। मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा था, वह आगामी असम विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा करेंगे, जो पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। गृह मंत्री इस पर विशेष ध्यान देते हैं।
शाह शुक्रवार को राजभवन की नव-निर्मित ब्रह्मपुत्र इकाई का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह ‘नेशनल साइबर फॉरेंसिक लैब’ का उद्घाटन करेंगे और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और असम राइफल्स की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। बाद में वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों के एक सम्मेलन में भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के बाद वह ज्योति-बिष्णु सांस्कृतिक परिसर की प्रगति की समीक्षा करेंगे। यह एक सभागार है, जिसकी क्षमता 5,000 लोगों की है। शाम को शाह राज्य के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री गोलाप बोरबोरा की जयंती समारोह के शताब्दी वर्ष का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।