Tuesday, January 20, 2026
HomeNational NewsAmit Shah Bengal Visit: अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे का आज...

Amit Shah Bengal Visit: अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे का आज अंतिम दिन, BJP नेताओं और कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल दौरे के अंतिम दिन कोलकाता में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ दो अहम बैठकें करेंगे। वह पार्टी के निर्वाचित प्रतिनिधियों और जमीनी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इसके अलावा शाह उत्तरी कोलकाता के थंथानिया काली मंदिर में पूजा-अर्चना कर दिल्ली रवाना होंगे।

Amit Shah West Bengal Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे के आखिरी दिन आज यानि बुधवार को कोलकाता में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ 2 बैठक करेंगे. सूत्रों ने बताया कि शाह उत्तरी कोलकाता के थंथानिया काली मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. शाह का यह दौरा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले हो रहा है. राज्य में अगले साल मार्च-अप्रैल में चुनाव होने की संभावना है.

पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात

कार्यक्रम के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री पूर्वाह्न लगभग 11:30 बजे एक होटल में पार्टी के निर्वाचित प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे. वह दोपहर लगभग 1:45 बजे पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए साइंस सिटी सभागार जाएंगे. भाजपा नेता अपराह्न 3:30 बजे देवी काली मंदिर जाएंगे और इसके बाद वह नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा. शाह ने ममता सरकार पर घुसपैठ रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर बंगाल में बीजेपी की सरकार बनी तो परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा. इसके साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार, कुशासन समेत कई मुद्दों पर ममता सरकार को घेरा.

‘घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकालेंगे’

अमित शाह ने कहा, ‘हम एक ऐसी मजबूत राष्ट्रीय ग्रिड बनाएंगे जो बंगाल से घुसपैठ को समाप्त कर देगी. इंसान छोड़ दीजिए परिंदा भी पर नहीं मार पाए हम इस प्रकार की ग्रिड की रचना करेंगे. ना केवल घुसपैठ रोकेंगे, सारे घुसपैठियों को चुन-चुन कर भारत के बाहर निकालने का काम भी भाजपा सरकार करेगी.इसके साथ ही उन्होंने बंगाल की जनता से वादा भी किया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के साथ ही यहां की विरासत को हम पुनर्जीवित करेंगे.

ये भी पढ़ें: Top 20 New Year 2026 Wishes: नए साल का स्वागत, उम्मीदों और खुशियों के साथ

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular