Friday, April 25, 2025
HomePush NotificationPahalgam Terror Attack: 'पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करो और वापस भेजो' अमित...

Pahalgam Terror Attack: ‘पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करो और वापस भेजो’ अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों से फोन पर की बात

पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें निर्धारित समयसीमा में भारत छोड़ने को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। भारत सरकार ने पाक नागरिकों के सभी वीजा 27 अप्रैल से रद्द करने की घोषणा की है।

Pahalgam Attack: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन किया और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक भारत छोड़ने के लिए निर्धारित समय सीमा से अधिक समय देश में न रहे. बता दें कि पहलगाम हमले के बाद से ही केंद्र सरकार लगाकर एक्शन मोड में है. भारत ने सबसे कड़ा कदम उठाते हुए सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया. इसकी जानकारी पाकिस्तान को औपचारिक पत्र लिखकर दी गई.

पाक नागरिकों के वीजा रद्द करने का किया था ऐलान

भारत ने गुरुवार को घोषणा की थी 27 अप्रैल 2025 से पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा रद्द कर दिए जाएंगे और पाकिस्तान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द घर लौटने की सलाह दी. मंगलवार को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे.

अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों से फोन पर की बात

सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्री ने व्यक्तिगत रूप से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन किया और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पाकिस्तानी समय सीमा से अधिक भारत में न रहे. सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्रियों को उनके क्षेत्रों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने और उनका निर्वासन सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया.

इसे भी पढ़ें: Medha Patkar Arrested: मेधा पाटकर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, 24 साल पुराने मानहानि केस में एक्शन, जानें क्या है यह मामला ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular