Tuesday, December 30, 2025
HomeNational News'घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकालेंगे', कोलकाता में गरजे अमित शाह, बोले-'भय...

‘घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकालेंगे’, कोलकाता में गरजे अमित शाह, बोले-‘भय और भ्रष्टाचार बंगाल की पहचान’, ममता सरकार पर जमकर साधा निशाना

Amit shah Kolkata Press Conference: कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल की पहचान भय और भ्रष्टाचार बन चुकी है और सरकार घुसपैठ रोकने में नाकाम रही है। शाह ने दावा किया कि बंगाल में भाजपा सरकार बनने पर घुसपैठ पूरी तरह रोकी जाएगी और अवैध घुसपैठियों को चुन-चुनकर देश से बाहर किया जाएगा।

Amit shah Kolkata Press Conference: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान आज कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा. शाह ने ममता सरकार पर घुसपैठ रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर बंगाल में बीजेपी की सरकार बनी तो परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा. इसके साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार, कुशासन समेत कई मुद्दों पर ममता सरकार को घेरा.

‘सारे घुसपैठियों को चुन-चुन कर भारत के बाहर निकालेंगे’

अमित शाह ने कहा, ‘ हम एक ऐसी मजबूत राष्ट्रीय ग्रीड बनाएंगे जो बंगाल से घुसपैठ को समाप्त कर देगी. इंसान छोड़ दीजिए परिंदा भी पर नहीं मार पाए हम इस प्रकार की ग्रीड की रचना करेंगे. ना केवल घुसपैठ रोकेंगे, सारे घुसपैठियों को चुन-चुन कर भारत के बाहर निकालने का काम भी भाजपा सरकार करेगी.
इसके साथ ही उन्होंने बंगाल की जनता से वादा भी किया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के साथ ही यहां की विरासत को हम पुनर्जीवित करेंगे.

‘ममता बनर्जी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के कारण पूरे बंगाल में विकास थमा’

अमित शाह ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ममता सरकार को घेरते हुए कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के कारण पूरे पश्चिम बंगाल में विकास थम गया है. मोदी जी द्वारा शुरू की गई सभी फायदेमंद योजनाएं यहां टोल सिंडिकेट का शिकार हो गई हैं. पिछले 14 सालों से डर और भ्रष्टाचार पश्चिम बंगाल की पहचान बन गए हैं. 15 अप्रैल 2026 के बाद, जब पश्चिम बंगाल में भाजपा सरकार बनेगी, तो हम बंग गौरव और बंग संस्कृति को फिर से ज़िंदा करेंगे. यह ‘बंग भूमि’ हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि भाजपा का गठन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया था, जो यहां के एक बड़े नेता थे.”

M

शाह ने बताया 30 दिसंबर का दिन क्यों महत्वपूर्ण

शाह ने 30 दिसंबर के महत्व को बताते हुए कहा-आज 30 दिसंबर हम सभी भारतीयों के लिए गौरव का दिन है. आज ही के दिन 1943 में बंगाल के सुपुत्र और देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने पोर्ट ब्लेयर में पहली बार आजाद भारत का झंडा फहराने का काम किया था. हमारे आजादी के संग्राम का ये बहुत महत्वपूर्ण मकाम था.

‘बंगाल के लिए आज से लेकर अप्रैल तक का समय बहुत महत्वपूर्ण’

केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा-‘आज जब हम पीछे मुड़ कर देखते हैं तो बंगाल के लिए भी आज से लेकर अप्रैल तक का समय बहुत महत्वपूर्ण है. अप्रैल में बंगाल के विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. भय, भ्रष्टाचार, कुशासन और घुसपैठ की जगह विरासत, विकास और गरीब कल्याण की एक मजबूत सरकार बनाने का बंगाल की जनता का संकल्प दिखाई पड़ता है.’

ये भी पढ़ें: Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा हादसा, खाई में गिरी यात्री बस, 7 लोगों की मौत, 12 गंभीर घायल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular