Amit Shah West Bengal Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे हैं। आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारियों को तेज करते हुए अमित शाह राज्य के दक्षिणी और उत्तरी हिस्सों में अलग अलग बैठकों को संबोधित करेंगे।
अमित शाह शुक्रवार रात कोलकाता पहुंचे। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, वह शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे बैरकपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह अपराह्न करीब दो बजे बागडोगरा रवाना होंगे, जहां उत्तर बंगाल के भाजपा नेताओं के साथ संगठनात्मक बैठक होगी।
एक महीने में दूसरा बंगाल दौरा
यह एक महीने के भीतर अमित शाह का पश्चिम बंगाल का दूसरा दौरा है। इससे पहले वह 30 और 31 दिसंबर को संगठनात्मक और सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए कोलकाता आए थे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इन बैठकों के जरिए जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने और चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने पर जोर दिया जाएगा।
विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ी हलचल
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनों में होने हैं। ऐसे में अमित शाह का यह दौरा भाजपा के लिए अहम माना जा रहा है। पार्टी नेतृत्व राज्य में संगठनात्मक मजबूती और कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय बढ़ाने पर फोकस कर रहा है।




